संवाद सूत्र, मिरहची: भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी शकुंतला साहू ने गत दिवस कीचड़युक्त बिजलीघर मार्ग को बनवाने हेतु बीडीओ मनोज कुमार शर्मा को ज्ञापन सोंपा।
शकुंतला साहू ने बीड़ीओ मनोज कुमार शर्मा को अवगत कराते हुये कहा कि मिरहची कस्बे की आधी आबादी बाजार में खरीदारी को बिजलीघर मार्ग से होकर निकलती है। पूर्व में भाजपा नेत्री के अनुरोध पर ही बीडीओ ने इस मार्ग पर इण्टरलॉकिंग कार्य कराया था, लेकिन निर्माणी संस्था की लापरवाही से उपरोक्त सड़क आज भी ज्यों के त्यों बनी हुई है। शकुंतला साहू के सड़क निर्माण कराये जाने से संबंधित प्रार्थनापत्र पर ध्यान देते हुये बीडीओ मनोज कुमार शर्मा ने बिजलीघर मार्ग को बनवाये जाने के लिये जल्दी ही प्रस्ताव डलवाने का आश्वासन दिया। बीडीओ को ज्ञापन सोंपते समय भाजपा नेत्री शकुंतला साहू के साथ रजत श्रीवास्तव, गौरव साहू, भूरा साहू, अवनीश साहू, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।
फोटो कैप्सन–बिजलीघर मार्ग निर्माण को ज्ञापन देने के पश्चात वार्ता करतीं शकुंतला साहू।