कासगंज। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी निर्धारित कार्यक्रम के तहत कस्बाई क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए गुरुवार की देर सायं कासगंज पहुंचे। शहर की सीमा में प्रवेश करते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कुलदीप प्रतिहार और महामंत्री अतुल चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष को गदा भेंट की, उन्हें फूल मालाएं पहनाईं। मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री ने भी स्मृति चिन्ह देकर एवं पटका पहनाकर अभिनंदन किया। जिला कार्यालय पर बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भाजपा की रीढ को मजबूत करने का कार्य करते हैं। उन्होंने मोदी सरकार और योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, देश में हो रहे विकास कार्यों के बारे में बताया।

उन्होंने पार्टी की नीतियों व जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की। जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने कहा की युवा मोर्चा पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और उसे सफल बनाएं। इस दौरान क्षेत्रीय महामंत्री रुद्रलक्ष्मीकांत अवस्थी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा राजपूत, क्षेत्रीय सहकार्यालय प्रभारी प्रीति चौहान, अर्जुन चौहान, अतुल चौहान, संजय सोलंकी, गौरीशंकर शर्मा, कौशल साहू, प्रशांत राजपूत, रोहित सोलंकी, अमन चौहान, चंदन सोलंकी, राहुल अग्रवाल, राम लखन, अंशुल अग्रवाल, विनम्र, संजय, राजा, अक्षय अरोरा, हिमांशु उपाध्याय, ऋषभ, संकल्प, यश उपाध्याय, सुधांशु, रवि,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *