राजकुमार

बरेली । भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को पीलीभीत में संयुक्त जिला चिकित्सालय समेत पूरनपुर व बीसलपुर की सीएचसी में सामुदायिक रसोई का शुभारंभ किया। तीनों स्थानों पर पहुंचकर उन्होंने लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि जिनके परिवार के लोग इस कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं, उन्हें मानसिक और आर्थिक कष्टों से जूझना पड़ रहा है। उनका प्रयास है कि भूख का कष्ट किसी को नहीं होना चाहिए। इसीलिए गरीब मरीज के तीमारदारों समेत अन्य जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।

मंगलवार को दोपहर करीब 12.30 बजे संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर में पहुंचे भाजपा सांसद ने इमरजेंसी वार्ड के निकट सांसद रसोई का शु्भारंभ करते हुए अनेक लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा। सांसद रसोई में पहले दिन पूड़ी, दो सब्जी, चावल व सलाद की थाली लोगों को खाने के लिए दी गई। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की ओर से संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

ऐसे कठिन समय में उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक संसाधन अपने स्रोत से उपलब्ध कराए हैं। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन से कहा है कि और जो भी संसाधनों की आवश्यकता हो तो उन्हें अवगत कराएं। वह अपने निजी स्रोत से उन संसाधनों की पूर्ति करेंगे। सांसद ने कहा कि संकट के समय में वह यहां के लोगों का बोझ कम करने का प्रयास करते रहे हैं और आगे भी हर संभव मदद की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *