अलीगढ l किसानों को आर्थिक मदद देने का किया निवेदन
अलीगढ़ से भाजपा सांसद सतीश गौतम ने बर्बाद हुई फसल से पीड़ित किसानों के दुख को अपने पत्र में उकेरकर सीएम योगी आदित्यनाथ के घर भेजा है l ताकि किसानों को राहत मिल सके साथ ही सांसद ने किसानों की उम्मीदों पर खरा उतरने की भी बात कही है l कहा कि राज्य व केंद्र सरकार किसानों के हित में फैसले लेने वाली सरकार है, हर संभव किसानों को सहायता मिलेगी।

सांसद सतीश गौतम ने मुख्यमंत्री से करबध्द निवेदन करते हुए पत्र में लिखा है l कि दो दिन की बारिश में मेरे संसदीय क्षेत्र के किसानों की जो फसल बर्बाद हुई है l उसका सर्वे कराकर किसानों की सहायता करने का प्रयास किया जाये। ताकि कृषि आधारित परिवार इस संकट से बच सकें। जिसके बाद से अलीगढ़ क्षेत्र के किसानों को कुछ आस जगी है l कि शायद अब कुछ सहायता मिल सके। वही बरौली से पूर्व विधायक ठा दलवीर सिंह और सूबे के राजस्व राज्यमंत्री अनूप प्रधान ने भी किसानों के पास पहुंच कर उनकी फ़सल का जायजा लेकर शासन से मदद दिलाने का आश्वासन दिया है l
