संजय शर्मा
बदायूं । भारतीय किसान यूनियन के सहसवान तहसील अध्यक्ष बृजपाल बाबा त्यागी महाराज ने किया ऐलान 14 अक्टूबर के लिए खंदक पर की जाएगी महापंचायत में मंडल वा जिले के बड़े पदाधिकारी संबोधन करेंगे यह जानकारी सहसवान तहसील अध्यक्ष बृजपाल बाबा त्यागी महाराज ने देते हुए बताया इस समय किसान बहुत मुसीबत में फंस गया है परंतु किसानों को सरकार द्वारा जबरदस्त तरीके से नए नए कानून बनाकर परेशान किया जा रहा हैक्षेत्रीय समस्याएं चाहे आवारा पशुओं की हो तथा विद्युत कटौती को लेकर हो बैंक के कर्मचारियों द्वारा किसानों को परेशान करने का मुद्दा हो सुलभ शौचालय गांव में नहीं वितरित हुए हैं गैस सिलेंडर बात 3 हैंडपंप ग्राम खंदक में 20 वर्षों से स्वास्थ्य केंद्र बंद पड़ा है उसे शुरू कराने की आवश्यकता है प्रीतम नगर वह खंदक के लिए आवश्यकता है ग्राम खंदक से लेकर मुरसान नगला तक मिटटी डलवा कर काली सड़क का निर्माण करने को लेकर कई बार शिकायती पत्र दे चुके हैं परंतु प्रशासन ने इन मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है इसलिए 14 अक्टूबर के लिए महापंचायत खंदक में होगी इस महापंचायत में नवनियुक्त बदायूं की जिलाध्यक्ष रामा शंकर शंखधार मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह बरेली के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना संबोधन करेंगे और ज्ञापन पंचायत स्तर पर ही सहसवान के उप जिलाधिकारी को सौंपेंगे अगर मांगों का शीघ निस्तारण नहीं हुआ तू बड़ा आंदोलन करने के लिए रणनीति भी तैयार की जाएगी इस अवसर पर हरचरण लाल वर्मा रामस्वरूप उझानी के नगर अध्यक्ष चंद्रमोहन वर्मा लटूरी सिंह आदि लोग मौजूद रहेंगे ।