आज दिनांक 24/6/2022 को कुर्मी महासभा पूर्व संगठन अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ नंदन प्रसाद पटेल के आवास पर महासभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कुर्मी महासभा रामपुर ने भारतीय कुर्मी महासभा को इस आशय के साथ समर्थन किया कि भारतीय कुर्मी महासभा अराजनैतिक तरीके से सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति करेगी वर्तमान में उसे प्राप्त कर पाना संभव प्रतीत नहीं हो रहा है। अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन हेतु भारतीय कुर्मी महासभा को पूर्व में दिया समर्थन निरस्त करते हुए अपनी स्वतंत्र इकाई *भारतीय पटेल महासभा* रामपुर शीर्षक से समाज एवं राष्ट्रहित के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता से निरंतर कार्य करेगी। आज से उसकी समस्त इकाई *भारतीय पटेल महासभा* के रूप में कार्य करेंगी तथा अब *भारतीय पटेल महासभा* का प्रदेश एवं संपूर्ण देश में कार्य विस्तार किया जा रहा है। वर्तमान में *प्रदेश अध्यक्ष* का दायित्व *श्री अनुपम कुमार पटेल* निवासी जनपद रामपुर एवं *प्रदेश महासचिव* का दायित्व *एडवोकेट श्री कुलदीप कुमार पटेल* निवासी जनपद बदायूं तथा *प्रदेश संगठन सचिव* का दायित्व *श्री ओमकार गंगवार* निवासी जनपद बरेली को प्रदेश के समस्त जनपदों में इकाइयों के गठन का दायित्व सौंपा गया ताकि संस्थान के उद्देश्यों की अराजनीतिक तरीके से पूर्ति की जा सके ।

सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया की राष्ट्र या प्रदेश पर कोई भी संगठन सामाजिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अराजनैतिक रूप से श्रेष्ठ कार्य करता है तो *भारतीय पटेल महासभा* इसका पूर्ण समर्थन एवं संवर्धन करने के लिए प्रतिबद्ध है । बैठक में अनुपम कुमार पटेल, एड0 कुलदीप कुमार पटेल, गणेशी लाल पटेल, केहरी सिंह गंगवार, रमेश चन्द्र गंगवार, एड0 सहदेव गंगवार, जोगेंद्र सिंह राठौर, डॉ नंदन प्रसाद पटेल, नुक्ता प्रसाद पटेल, भानु प्रताप सिंह, कृष्ण पाल सिंह, परमानंद आर्य, डॉ राजीव गंगवार, प्रेमपाल सिंह, कैलाश बाबू पटेल, राधेश्याम गंगवार, अजयपाल सिंह, चूरामणि गंगवार, डॉ जीवेंद्र सिंह, सीमा गंगवार, नीतू गंगवार, रेखा गंगवार, रजनी गंगवार, भावना गंगवार, रेखा पटेल, दमयंती गंगवार, ओमकार सिंह, राजीव पटेल, बृज किशोर सिंह पटेल, जितेंद्र कुमार गंगवार, अरविंद कुमार, फूल कुमार गंगवार, धर्म प्रकाश गंगवार, डोरी लाल गंगवार, सतेंद्र कुमार पटेल, सुरेंद्र पाल सिंह, नरेश चंद्र गंगवार, दिगपाल गंगवार, एम पी सिंह, ज्योतिर्मय पटेल आदि रामपुर, बदायूँ, बरेली के सम्मानित सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *