कुंवरगांव संवाददाता
भारतीय लोधी महासभा संगठन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 191 वीं जयंती कुंवरगांव क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर
भारतीय लोधी महासभा संगठन तथा लोधी समाज के लोगों ने रानी अंबतीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य माखनलाल राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने अपने उदबोधन में बताया कि लोधी समाज की गौरव वीरांगना रानी अवंती बाई का जन्म लोधी राजपूत समुदाय में 16 अगस्त 1831 को ग्राम मनकेहणी जिला सिवनी मध्यप्रदेश के जमींदार राव जुझार सिंह के यहां हुआ था। 1857 की क्रांति में रामगढ़ की रानी अवंती बाई, रेवांचल में मुख्य आंदोलन की सूत्रधार थी।

पदाधिकारियों ने कहा कि अवंती बाई सिर्फ लोधी समाज की नही अपितु पूरे देश की सेनानी है। उन्होंने जो बलिदान दिया है वो अविस्मरणीय है इनके बलिदान को समाज और देश कभी भूला नही सकता ।
जहां इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान अजुद्दीप्रसाद लोधी,प्रदीप कुमार लोधी, बैजनाथ लोधी,बेदराम लोधी, ओमकार लोधी, तेजराम लोधी, ओमपाल लोधी गंज निवासी, जगदीश लोधी, कोटेदार डोरी लाल लोधी हरेरपुर निवासी,मुख्य अतिथि माखनलाल लोधी राजपूत,रवीन्द्र लोधी,भागीरथ राजपूत प्रहलाद पुर ,पंकज राजपूत, मुकेश लोधी, इतवारी लोधी राजपूत, भारतीय लोधी महासभा संगठन मंत्री बरेली समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
