बदायूं – भारतीय शक्ति चेतना पार्टी लोकसभा में उतारेगी प्रत्याशी
भगवती मानव कल्याण संगठन व भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की आवश्यक बैठक भगवान परशुराम विद्या मंदिर इंटर कालेज में संपन्न हुई जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई । जिसमें संगठन के पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रामबहादुर पाण्डेय ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह युग परिवर्तन का युग है। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा सच्चे एवं पवित्र संकल्प के साथ राजनीतिक परिवर्तन की नींव रखी गई है। इस नींव पर भारत ही नहीं, अपितु सम्पूर्ण विश्व को एक नई दिशा व सुख-शांति प्रदान करने वाले समाज का नवनिर्माण होगा, इसका हमें पूर्ण विश्वास है।
ऐसा क्यों है? ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारे मार्गदर्शक, हमारे नेतृत्वकर्ता परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज भारत को अनीति-अन्याय-अधर्म से मुक्ति दिलाने के लिए संकल्पित हैं, जिन्होंने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की स्थापना के समय संकल्प लिया था कि इस देश को धार्मिक, आर्थिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण से सर्वोच्च बनाएंगे।
प्रांतीय सचिव वाचस्पति शंखधार ने कहा कि आज देश तमाम समस्याओं से घिरा हुआ है। चारों ओर अनीति-अन्याय-अधर्म फैला हुआ है। गरीबी, भुखमरी, जातिवाद, साम्प्रदायिकता, आतंकवाद, नक्सलवाद, सामाजिक व राजनीतिक भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, राष्ट्रीय सुरक्षा का खतरा जैसी समस्याएं आज देश के सामने मुँह खोले खड़ी हैं। ऐसे में राजनीतिक क्षेत्र में दृष्टि डालने पर कोई भी दल ऐसा नहीं दिखता जो इन समस्याओं से देश को मुक्ति दिला पाये। इसलिए इस पार्टी का गठन किया गया है। लोकसभा में प्रत्याशियों को उतारा जाएगा ।
इनके अलावा अशोक कुमार शंखधार, जयंती पाठक , आर्येंद्र सिंह यादव, संजीव दीक्षित, रामवीर यादव , प्रेमशंकर पाठक
ने भी विचार ब्यक्त किए ।
बैठक में सुरेश सिंह, महावीर गिरि , रवेन्द्र बाबू शर्मा , सतीश शर्मा , शेर सिंह, अमर सिंह यादव , अनिल कुमार, आदेश शंखधार, हिमांशु शुक्ल, रितिक , देव पाठक , प्रियंका पाठक , नेत्र पाल सिंह यादव , मनोज , आकाश शर्मा , मुकेश चंद्र सक्सेना, निर्मला देवी , निवेदिता शंखधार, कमलेश मिश्रा , सुधा पाठक , साक्षी पाठक आदि उपस्थित रहे।