संभल/चंदौसी: कार्यक्रम संयोजक विजय पांचाल ने बताया की प्रातः काल में संयुक्त चिकित्सालय स्टेशन रोड पर पौधारोपण ट्री गार्ड सहित हुआ तदुपरांत दयानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहल्ला ख़ातियान में पर्यावरण विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।अध्यक्षता अध्यक्ष एसएन शर्मा ने संचालन सचिव डॉ दुर्गा टंडन की किया।गोष्ठी ने मुख्य अतिथि सीएमएस डॉ हरवेन्द्र सिंह ने कहा पेड़ आज की मूलभूत आवश्यकता है।इनके बिना जीवन असंभव है।पौधे हमे सांसे,खाद्य सामग्री तथा औषधि प्रदान करते है।इनकी देखभाल जरूरी है। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी डॉ टीएस पाल ने कहा पौधों को किसी की यादों से जोड़े ताकि उनकी देखभाल उसी दृष्टिकोण से हो सके।अपने जन्मदिवस पर या पूर्वजों की पुण्यतिथि पर एक पौधा अवश्य लगायें।अंत राष्ट्र गान के बाद सूक्ष्म जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में दीप्ति भटनागर,विकास गोयल, वेदवती,एड.सुशील सक्सेना, अभिषेक कुमार गुप्ता,शिवराज, अमरपाल ,महेश चंद , गिरिराज किशोर ,हृदेशकुमार, महेश चंद्र,गीता यादव,शिवम,शाहिस्ता बी आदि उपस्थित रहे।