।बदायूं 14 जुलाई। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र बदायूं द्वारा केंद्र से सम्बद्ध युवा मंडलों को स्पोर्ट्स किट प्रदान का वितरण किया गया, इस संदर्भ में आयोजित समारोह का विधिवत शुभारंभ अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव एवं जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने स्वामी विवेकानन्द और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्जवलित कर किया।इस अवसर पर जनपद के 30 युवा मंडलों को किट तथा महात्मा गांधी स्वच्छता और श्रमदान में उत्तम कार्य करने वाले 24 युवाओं को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र उझानी के सभागार में आयोजित किया गया।
स्पोर्ट्स किट वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष जिला पंचायत वर्षा यादव ने कहा कि हमारे देश के युवाओं में असीम साहस और खेल क्षमता है, समय आने पर युवाओं ने अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया है, उन्होंने कहा कि जो जीतता है वही सिकंदर कहलाता है, अतः युवा अपने देश का नाम ऊंचा करने के लिए खेलें और देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के लिए विख्यात करें। उन्होंने ग्रामीण खेल के क्षेत्र में नेहरू युवा केंद्र बदायूं के प्रयास की सराहना की।
कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कहा के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा ग्रामीण युवाओं के खेल के प्रोत्साहन के क्षेत्र में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं ताकि ग्रामीण युवा अपनी खेल प्रतिभा का सही प्रदर्शन कर सकें, उन्होंने कहा कि इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र बदायूं द्वारा खिलाड़ी युवा मंडलों को स्पोर्ट्स किट वितरण की गई है।
इस स्पोर्ट किट वितरण समारोह को प्रमुख रूप से डॉ विमल कुमार सिंह, डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, अशोक कुमार तोमर, सुधीर यादव, संजीव श्रीवास्तव, तथा रवेन्द्र पाल सिंह व धीरेंद्र पाल ने युवाओं को अपने वक्तव्यों से प्रेरित किया।
इस अवसर पर ओमपाल, राहुल यादव, रिंकू यादव, यशपाल, तेजपाल, कमलेश कुमारी, महिमा सिंह, प्रतिज्ञा यादव, पवन कुमार, ऋषभ सिंह, मनीष कुमार नेहा बी, सेहनाज सहित अन्य युवा उपस्थित रहे। स्पोर्टस किट वितरण समारोह का विधिवत संचालन डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह तथा युवाओं और अतिथियों का आभार संजीव श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। सभी चयनित 30 युवा मंडलों को स्पोर्ट्स किट वितरण प्रदान की गई।