जिला संवाददाता विजय कुमार वर्मा
बदायूँ : गुरुवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। वह शिक्षिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी ऑफिस का घेराव करने के लिए जा रहे थे। पुलिस ने जिलाध्यक्ष सहित 16 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

बीते 3 अगस्त को महिला शिक्षिका ने नवादा के प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक संजीव शर्मा पर छेड़छाड़ सहित एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज कराया था। 22 दिन बाद भी पुलिस आरोपी संजीव शर्मा को गिरफ्तार नहीं कर पाई। भीम आर्मी के कार्यकर्ता गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी ऑफिस का घेराव करने के लिए जा रहे थे। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव और सीओ सिटी आलोक मिश्रा समेत सिविल लाइंस पुलिस ने उन्हें रोक लिया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के विरोध पर हालात बिगड़ते देख पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज कर खदेड़ दिया और जिलाध्यक्ष समीर सागर सहित 16 लोगों को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी ने बताया सभी 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है साक्ष्यों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
