सिरौली । भीषण गर्मी में पूरे दिन विजली के आवाजाही के खेल से लोग वेहद परेशान दिखलाई दिए ।पूरे दिन विजली के आवाजाही के चलते लोग पसीने से तरबतर रहे बिजली की सप्लाई ठीक न रहने के कारण नगर में पानी की भी लोगो को भारी किल्लत से जूझना पड़ा ।आज पूरा दिन ही लोगो को भारी दिक्कतें उठाना पड़ी । नगर में पूरे दिन बिजली की आवाजाही तिर्पिंग का मुख्य कारण यह भी बताया गया है कि नगर में बिजली सप्लाई के लिये छोटे बड़े लगभग 20 ट्रांसफार्मर है जिनमे टीपीएम किसी पर नही है बिजली किसी इलाके की की खराब हो उसे सही करने को पूरे नगर की बिजली स्टेशन से काट दी जाती है । इसी तरह विभाग के नियम विरुद्ध बिजली वालो ने जंगल की सिंचाई की लाइनों को नगर के फीडर से जोड़ दिया है अगर जंगल में लाइन खराब हो तो भी नगर की सप्लाई बंद रहेगी जबकि हर जगह जंगल के अलग फीडर है ।लोगो का कहना है कि प्रत्येक ट्रांसफार्मर का अलग टीपीएम होना चाहिए जिस इलाके की बिजली खराब हो उसी इलाके की बिजली बंद होना चाहिए ।इधर कुछ ओवरलोड भी अधिक होना माना जा रहा है। उपरोक्त दिक्कतों के चलते ऊपर से आपूर्ति होने के बाद भी नगरवासियों को ढंग से बिजली की सप्लाई नही मिलती ।कुल मिलाकर विभागीय लापरवाही के चलते सिरौली के लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। जिससे परेशान नागरिकों में आंदोलन की सुगबुगाहट आने लगी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *