संजय शर्मा
बदायूं । बिसौली तहसील बगरैन गांव का 154 बीघा शासकीय तालाब 96 बीघा निजी तालाब 36 किसानों के पर अवैध कब्जा भू माफियाओं का लेकर विगत 1 साल से तहसील प्रशासन बिसौली से गरीब किसान अपने हक के लिए महीनों तक जिला मुख्यालय पर आंदोलन करते हैं भ्रष्टाचार में लिप्त तहसील प्रशासन बिसौली भू माफियाओं का पूरा संरक्षण किए हुए हैं जिला प्रशासन ने 1 साल तक गांव बग्रेन का अपनी किसी उच्च अधिकारी से निरीक्षण नहीं कराया भ्रष्टाचार में लिप्त तहसील प्रशासन शासन झूठी रिपोर्ट देकर गुमराह कर रहे हैं गरीब किसानों का 96 बीघा 1588 गाटा संख्या निजी तालाब पर आज भी 6 वर्षों से लगातार तहसील प्रशासन की देखरेख में मछली पालन हो रहा है कल बिसौली तहसील प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल पर कृषक रामबाबू बग्रेन जो तालाब का स्वामी भी है 20 दिसंबर से मालवीय आवास गृह पर करेगा उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है जिला अधिकारी महोदय उच्च अधिकारी को भेजकर बग्रेन पर निरीक्षण कराएं तो सत्यता सामने आ जाएगी तहसीलदार बिसौली द्वारा जो किसानों पर जुल्म किए गए हैं वह किसी से छिपी नहीं है
तहसीलदार बिसौली अशोक कुमार सैनी भ्रष्टाचार के बहुत बड़े नाइक हैं बिल्सी तहसील से वकीलों ने हड़ताल करके इन्हें वहां से भगाया गया था तहसीलदार द्वारा निरंतर कहां जा रहा है कि उन्होंने तालाब का सीमांकन कर दिया जबकि मौके पर ऐसा कुछ नहीं हुआ है बल्कि तालाब किनारे लगे हुए पेड़ यूकेलिप्टस के किसानों के हैं किसानों ने 36 शपथ पत्रों सहित तहसील प्रशासन के खिलाफ पूरा पुलिंदा जिलाधिकारी महोदय को सौंपा है जिसकी जांच जिला राजस्व अधिकारी द्वारा की जा रही है परंतु इसी बीच जब यह निर्धारण नहीं हुआ है तालाब का सीमांकन नहीं हुआ तो तालाब के किनारे लगे पेड़ की नीलामी की पूरी कोशिश तहसील प्रशासन द्वारा की जा रही है कृषक रामबाबू द्वारा कहा गया है अब यह लड़ाई बदायूं तक सीमित नहीं रहेगी बाबा योगी नाथ माननीय मुख्यमंत्री जी के दरबार तक जाएंगे बदायूं से अब खाली हाथ नहीं लौटेंगे जिला प्रशासन न्याय नहीं देगा तो माननीय हाईकोर्ट बाबा योगी नाथ के दरबार जाने से कोई नहीं रोक पाएगा रामबाबू ने कहा अब यह लड़ाई आर पार के साथ लड़ी जाएगी आखिर हमारा 96 बीघा 36 किसानों का तालाब कहां है जमीन नील गई या आसमान में उड़ गया इस पर अभी तक आला अधिकारियों ने कोई भी अमल नहीं किया है लगभग दो हजार पन्ने का शिकायती पत्र दे चुके हैं आख्या गलत तरीके से दी जा रही है जो शासन प्रशासन को प्रेषित की गई है सरकारी तालाब पर 2 दर्जन से अधिक मकानों का निर्माण कराया गया है अब सभी मुद्दे प्रमुखता से उठाए जाएंगे तहसील प्रशासन तीन हजार बीघा तालाबों को माफियाओं के हवाले नियम विरुद्ध कानून को ताक पर रखकर कर चुकी है अभी हाल फिलहाल में सिथरा मैं ब्लैक लिस्ट समिति को किया गया है अगेई चटसोरा जैसे तालाबों पर मोटा धन लेकर तहसील प्रशासन बिसौली द्वारा बहुत ही गलत कार्य किए हैं अब इन सब बातों को लेकर संग्राम छेड़ा जाएगा किसी भी कीमत पर बाबा जी की सरकार में भू माफियाओं को संरक्षण देने वाले प्रशासन के लिए जब तक सबक नहीं सिखा देंगे हम घर वापस नहीं जाएंगे रामबाबू कश्यप ने बताया शनिवार के लिए दो तालाब के स्वामी रामदास कश्यप अपनी तालाब की शिकायत लेकर तहसील दिवस पहुंचे तो एसडीएम ज्योति शर्मा द्वारा अपमानित करके उन्हें वहां से भगा दिया गया इससे खफा तिलक चंदन और रामदास कश्यप दोनों किसानों ने आला अधिकारियों के लिए इस प्रकरण में जांच करके ज्योति शर्मा जैसी अधिकारी जो किसानों को अपमानित कर रही हैं गालियां दे रहे हैं और उन्हें चेतावनी दे रही ऐसी अधिकारी की जांच होनी चाहिए तथा झूठी आख्या शासन प्रशासन को जो प्रेषित की गई है इसको हाईकोर्ट तक प्रेषित की जाएगी किस तरह यह भ्रष्टाचार में डूबे हुए अधिकारी अपनी कलम को भी फसाकर काम कर रहे हैं सिंथरा तालाब को नीलामी करने के लिए बगैर विज्ञापन की कई बार कोशिश की गई आखिरकार ब्लैक लिस्ट समिति को मोटा धन लेकर कमरे में बैठकर बगैर बोली लगाए पट्टा दे दिया गया बग्रेन तालाब नियम विरुद्ध चीट एंड फनड समिति को 5 वर्ष की अवधि वाले को 10 वर्षीय पट्टा कर दिया गया जो सरकार के लिए चूना लगाया गया है दोनों किसानों ने का है तहसील बिसौली प्रशासन के खिलाफ अब जंग आर पार की ही लड़ी जाएगी दोनों किसानों ने कहां बिसौली तहसील प्रशासन ने कई लोगों पर जानलेवा हमला भू माफियाओं से करा दिए हैं जिसमें ओमकार कश्यप के विगत वर्ष हाथ पैर तुड़वा दिए रामदास पर भी हमला किया गया जिसकी शिकायत एसडीएम महोदय से की गई परंतु उन्होंने रिपोर्ट नहीं लिख वाई थाने में तहरीर दे दी गई हैं तिलक चंदन को भी धमकी दी गई भू माफिया को यह तहसील प्रशासन पूरा संरक्षण दिए हुए हैं अब जिला प्रशासन से पूरी तरह तहसील बिसौली का भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया जाएगा सभी मुद्दों पर संग्राम किया जाएगा अब हम लोग अगर न्याय लिए हुए घर वापस नहीं होंगे जब तक 96 बीघा तालाब हमारे हवाले नहीं किया जाएगा घर वापसी का सवाल नहीं भले ही लखनऊ और इलाहाबाद के लिए कुछ करेंगे लेकिन घर वापसी नहीं करेंगे आज किसान तेवर में दिखाई दिए अब किसान पूरी तरह बिखर चुके हैं और यह जंग के लिए आखिर तक पहुंचाना चाहते हैं किसानों ने कहा कि अगर यह भ्रष्ट तहसील प्रशासन रहा तो हम गरीबों की यह तहसील प्रशासन हत्या भी करा सकता है।