संजय शर्मा

छत्तीस किसानों की भूमि को मुक्त नहीं करा पा रहा है

बदायूं । तहसील बिसौली परगना सतासी ग्राम बगरैन मैं स्थित निजी तालाब गाटा संख्या 1588 96 बीघा पर भू माफियाओं को तहसील प्रशासन की मिलीभगत से विगत 7 वर्षों से मछली पालन कराया जा रहा है सरकारी ग्रामसभा का तालाब 154 वीघा सटा हुआ का पट्टा नियम विरुद्ध तहसील प्रशासन द्वारा किया जाना 154 बीघा का गलत पट्टा 96 बीघा जबरन कब्जा करके मछली पालन कराना तहसील प्रशासन का खेल गलत पट्टा व हुआ 154 बीघा का और ढाई सौ बीघा पर मछली पालन सरेआम किया जा रहा है विगत वर्ष 17 जनवरी को मत्स्य जिलाधिकारी द्वारा पट्टा निरस्त करने के लिए उप जिला अधिकारी बिसौली को पत्र लिखा 5 माह बाद एसडीएम बिसौली द्वारा तहसीलदार बिसौली से जांच कराई तो लेखपाल कानूनगो तहसीलदार ने जांच में पट्टा गलत पाया राजस्व संहिता 2016 के अंतर्गत आखिरी नोटिस पट्टा धारक ओम प्रकाश पुत्र श्री रामस्वरूप निवासी बग्रेन को नोटिस दिया 1 सप्ताह में अपने पट्टे का जवाब दें बरना पट्टा निरस्त कर दिया जाएगा

परंतु एक महा बाद भी एसडीएम बिसौली द्वारा पट्टा को निरस्त नहीं किया गया भू माफियाओं को खुला संरक्षण देने का मामला संज्ञान में आया क्योंकि इन्हीं प्रकरणों से पता चलता है पूरा संरक्षण तहसील प्रशासन का भू माफियाओं मिला हुआ है एक महा बाद भू माफियाओं द्वारा शासकीय अधिवक्ता से मिलकर जिला अधिकारी न्यायालय में इस प्रकरण को डाल दिया गया ताकि समय सीमा को पूरा किया जा सके 7 माह के बाद भी जिलाधिकारी न्यायालय से गलत पट्टे का निरस्तीकरण नहीं हो पाया जब तक निरस्तीकरण नहीं होता तब तक मत्स्य पालन पर पूरी तरह रोक लगाई जानी चाहिए ताकि गरीबों को न्याय मिल सके परंतु 36 किसानों द्वारा अपना 96 बीघा तालाब को अलग कराने के लिए पृथक कराने के लिए सीमांकन कराने के लिए 36 कृषकों द्वारा शपथ पत्र में समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी को दिया गया दो महा करीब बीत चुके हैं अभी तक जांच आख्या नहीं पहुंच पाई हैं जिला अधिकारी के पास राजस्व विभाग के बहुत से अधिकारी भू माफियाओं से पैसा लेकर इन गरीबों को न्याय नहीं मिलने दे रहे हैं इसके लिए 99 दिन तक मालवीय आवास ग्रह पर पिछले वर्ष 2 मार्च से 7 जून तक धरना चलाया गया होली पर भी मालवीय आवास पर इन गरीब किसानों ने किया तब कहीं जाकर जून में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रितु पूनिया द्वारा जांच कमेटी बनाई गई तथा पैमाइश टीम का गठन किया गया उप जिला अधिकारी बिसौली द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन के पूरे कार्यक्रम को विफल कर दिया गया और धरना पर बैठे लोगों को टीम के सामने फटकार लगाई धरना प्रदर्शन से पैमाइश नहीं होती है पहले 5 स्ट्रीमर की व्यवस्था की जाए तब हमारी टीम इसकी पैमाइश करेगी और उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देकर टीम को वापस ले गई 14 जून के बाद आज तक तालाब की कोई पैमाइश नहीं की गई है शासन प्रशासन को गलत अखियां देकर तहसील प्रशासन निरंतर गुमराह कर रहा है 1 साल के बाद भी किसी आला अधिकारी ने अभी तक बग्रेन में जाकर तालाब की हकीकत को नहीं जाना है क्या इन गरीबों के लिए न्याय मिल सकेगा या फिर यह गरीब बड़े आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे तालाब के आज कई किसानों से वार्ता की तालाब स्वामी रामबाबू कश्यप ने बताया तहसील प्रशासन की साझेदारी में मत्स्य पालन बग्रेन में किया जा रहा है इसीलिए हम 36 किसानों का तालाब पर भी इस तहसील प्रशासन ने पूरा कब्जा भू माफियाओं को करा रखा है नए जिलाधिकारी जो कानूनी जानकार भी हैं मुझे पूरा भरोसा है कि वह हमें जल्द न्याय दिला देंगे फरवरी के पहले सप्ताह तक हमें न्याय नहीं मिला तो हम अब इंतजार नहीं करेंगे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री बाबा योगी नाथ के दरबार में जाकर यह गुहार करेंगे और अब इस बार का आंदोलन मंडला आयुक्त के यहां किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *