संजय शर्मा

बदायूं । बिसौली तहसील के वगरैन गांव के तालाब पर भू माफियाओं के कब्जा मुक्त कराने के लिए मालवीय आवास पर दूसरे दिन भी तालाब स्वामी रामबाबू कश्यप, तिलक चंदन कश्यप भूख हड़ताल पर बैठे रहे भारतीय किसान यूनियन सहयोग में उतरी भू माफिया और भ्रष्टाचारी तहसील प्रशासन को सबक सिखाने के लिए सैकड़ों की संख्या में नारेबाजी करते हुए मछली चोर कौन तहसील प्रशासन हाय हाय मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए मालवी आवास में धरना स्थल पर पहुंच गए इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा जिला प्रशासन के प्रयास के बाद भी तहसील प्रशासन इतने बड़े भ्रष्टाचार में है 36 किसानों की 96 बीघा 1588 गा पर पूरी तरह भू माफियाओं को कब्जा करा कर उनसे मोटी रकम ले रहा है और जिला प्रशासन बस शासन के लिए गलत रिपोर्ट भेजकर गुमराह किया जा रहा है

पिछले साल 99 दिन धरने के बाद भी झूठे आश्वासनों पर इन तालाब स्वामियों को बेवकूफ बनाया गया 1000 की रसीद काटने के बाद भी तहसील प्रशासन ने सरकारी तालाब से निजी तालाब 96 बीघा को अलग नहीं किया ना ही सीमांकन किया ना ही मेड़बंदी की बल्कि खुले तौर पर भू माफियाओं के हवाले कर दिया गया और उसमें मछली पालन कराया गया विगत 7 सालों से लाखों रुपए की मछली तहसील प्रशासन खा रहा है इसकी शिकायत तहसील दिवस धरना प्रदर्शन तमाम माध्यमों से सैकड़ों की संख्या में दे चुके हैं माननीय मुख्यमंत्री दरबार में भी आवाज उठाई गई परंतु ढाक के तीन पात वाली कहावत चित्रार्थ रही क्योंकि इस बग्रेन तालाब में लाखों का कारोबार अवैध तरीके से हो रहा है सरकारी तालाब 154 बीघा चिटफंड पर नियम कानून को ताक पर रखकर भू माफियाओं को हवाले किया गया है जिसके नस्ती करण के लिए राजस्व संहिता वर्ष 2016 के अंतर्गत उप जिला अधिकारी बिसौली को निरस्त करना था परंतु यह खेल जिला अधिकारी न्यायालय तक पहुंच गया है उसमें भी 8 माह से विचाराधीन लंबित किया जा रहा है अभी तक जब सरकारी तालाब के लिए योगी सरकार क्या प्रशासन मुक्त नहीं करा पाया तो फिर इन गरीबों के 96 बीघा निजी तालाब पर किस तरह कब्जा कराया गया है जब तक यह तालाब मुक्त नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल जारी रहेगी इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह ने कहा जिला प्रशासन से कई दौर की वार्ता हो चुकी है परंतु कोई भी सकारात्मक कदम प्रशासन नहीं उठा पाया है कई सफेदपोश ओं का तो खेल नहीं है अदृश्य होकर सफेदपोश इन गरीबों को तालाब पर डाका डाल रहे हो प्रशासन की मिलीभगत इसमें पूरी तरह से भू माफियाओं से मिलीभगत करके यह काम किया जा रहा है इस अवसर पर जिले के प्रमुख महासचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना ने का बग्रेन तालाब 1 साल से निरंतर इस मुद्दे को लेकर बराबर संघर्ष किया जा रहा है परंतु इन 36 गरीब किसानों के लिए न्याय नहीं मिल रहा है इस मुद्दे को मुजफ्फरनगर की महापंचायत में उठाया जाएगा और चौधरी राकेश टिकैत राष्ट्रीय प्रवक्ता के लिए यह सारे दस्तावेज भ्रष्टाचार तहसील प्रशासन बिसौली के सोफे जाएंगे इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव सहसवान ब्लाक के युवा ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश कुमार सिंह यादव उदय कमल कश्यप पाल सिंह यादव नगर अध्यक्ष हारून गोश नगर उपाध्यक्ष सतीश चंद्र साहू श्रीपाल सिंह यादव नसरीन बेगम शिवदयाल सागर महावीर सिंह यादव राजवती साहू धर्म मति देवी संतोष कुमार यादव गुड्डू मिश्रा सोनी मिश्रा समेत सैकड़ों की संख्या में भूख हड़ताल स्थल पर लोग एकत्र रहे इस बार धरना आर पार के साथ ही खत्म होगा मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा बिसौली तहसील के 1000 बीघा तालाब भू माफियाओं के लिए तहसील प्रशासन ने कानून को ताक पर रखते हुए गैर कानूनी तरीके से हवाले कर दिए हैं अब बदायूं से सिंह थरा अगेती चट छोरा जैसे बड़े तालाबों पर भी भू माफियाओं को हवाले किया गया है नियम विरुद्ध इन सब की लड़ाई अब भारतीय किसान यूनियन जोर शोर से लड़ेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *