संजय शर्मा
बदायू । जिला प्रशासन को लिखित पत्र देते हुए कहा बिसौली तहसील में भू माफिया को काबिज कराने के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह मिलीभगत करके कानून की धज्जियां उड़ा रहा है नियम विरुद्ध दर्जनों तालाबों पर तहसील प्रशासन ने भू माफियाओं को काविज कराया है उन्होंने कहा बगरैन तालाब पर भू माफिया शासकीयतालाब पर 154 बीघा नियम विरुद्ध चिटफंड समिति पर पट्टा लिए हुए हैं जिसकी रिपोर्टिंग तहसील प्रशासन भी फर्जी पट्टे की दे चुका है आखिरकार उस पट्टे को निरस्तीकरण के लिए सरकारी वकील द्वारा जिलाधिकारी के न्यायालय में डाल दिया है जो विगत 4 माह से न्याय के लिए तड़प रहा है जब योगी सरकार अपनी सरकारी 154 बीघा तालाब की भूमि को मुक्त नहीं करा सकी तो फिर आम किसान की भूमि को कैसे मुक्ति प्रदान की जा रही है इसी तालाब से सटी हुई 96 बीघा 36 किसानों की तालाब की भूमि विगत 6 वर्षों से भू माफियाओं के कब्जे में हैं तहसील प्रशासन गलत रिपोर्ट देकर प्रशासन को गुमराह किए हुए हैं परंतु जिलेपर बैठे अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं 3 माह तक वर्षा जाड़े में किसान अपनी भूमि मुक्ति कराने के लिए धरने पर बैठे रहे परंतु जिला प्रशासन ने गुमराह करके उस तालाब के 96 बीघा को अभी तक खाली नहीं करा पाए आज भी 96 बीघा तालाब में मछली का पालन हो रहा है 96 बीघे का हिस्सेदार रामबाबू कश्यप ने कहा है कि हम गरीब मजदूर लोग 6 वर्षों से अपने तालाब को भू माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराने के लिए आला अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक गए हैं अब शीघ्र ही मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के यहां जाकर बदायूं की जिला प्रशासन भू माफियाओं का असीम प्यार जिस तरह से कानूनों की धज्जियां उड़ा कर काम कर रहे हैं उनकी पूरी काला चिट्ठा उत्तर प्रदेश शासन को सौंपेंगे किसान रामबाबू ने कहा सिगथरा झील पर फर्जी पट्टा गुपचुप तरीके से तहसील प्रशासन कर रहा था जिससे आज शोर मचा कर तारीख हटाई गई विगत एक माह में गुपचुप तरीके से 3 तारीख है तहसीलदार बिसौली ने लगाई थी तहसील बिसौली भ्रष्टाचार में पूरी तरह दिखते हैं तहसील का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है इस प्रकरण को भी लखनऊ में उठाया जाएगा आज मत्स्य जीवी सहकारी समिति बग्रेन को मत्स्य के अधिकारियों ने मोटा पैसा लेकरबग्रेन में ही दूसरी समिति का गठन करा दिया है और इस समिति पर कई पट्टे तहसीलदार करने के लिए नाकाम प्रयास कर चुके हैं आगेई मैं भी इस समिति के लिए पट्टा करने के लिए तहसीलदार ने पूरी कोशिश की है रामबाबू ने कहा अब हम चैन से नहीं बैठेंगे जिला मुख्यालय पर आला अधिकारियों की खिलाफ ही आवाज उठा कर धरना प्रदर्शन करेंगे।
