संजय शर्मा
सरकार के लोगो के द्वारा ही सड़क परिवहन विभाग को लगवा दिया गया लाखों रुपए का चूना
बदायूं । भैय्या दूज के त्योहार के दिन से लेकर आज दूसरे दिन भाई बहनों ने अपने अपने गंतव्य स्थानो पर वापसी की , लेकिन परिवहन विभाग ने इन त्योहारों को लेकर को तैयारी नहीं की बल्कि बरेली वह कासगंज समेत जिलेभर के मार्गों को डग्गामारों के हवाले कर दिया गया था।
आज दूसरे दिन भी शहरवासियों को कचहरी चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा व लालपुल तिराहा नवादा पुलिस चौकी के अलावा दातागंज तिराहा समेत रोडवेज बस स्टैंड से लेकर पुलिस लाइन चौराहा समेत सभी मुख्य मार्गों पर डग्गामारों का कब्जा रहा ।
और वही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन व एआरटीओ समेत तमाम जिम्मेदार लोग की मौजूदगी में खूब हुई डग्गामारी या यह कहें कि डग्गामारों के आगे नतमस्तक हो गया जिला प्रशासन।
जिसके चलते रोडवेज को लाखों रुपए का चूना सरकारी लोगों के द्वारा ही सरकार को लगवा दिया गया है ।