अलीगढ l चंडौस क्षेत्र के प्राचीन भोजताल आश्रम पर मंगलवार रात्रि को रामलीला के वार्षिक महोत्सव का शुभारंभ ताजपुर के प्रधान प्रतिनिधि धर्मेंद्र सिंह तोमर ने फीता काट कर किया।आश्रम के अष्ट कौशल महंत दुर्गा गिरी पागल बाबा की उपस्थिति में वेदाचार्यों ने हवन यज्ञ और मंत्रोच्चारण से पारंपरिक तरीके से मंच पूजन किया।
मंच से पर्दा हटने के बाद देव स्वरूप में सजे कलाकारों पर की गई पुष्प वर्षा से आश्रम का वातावरण भक्तिमय हो गया।रामलीला देखने पहुंचे दर्शकों और आयोजकों द्वारा सामूहिक रूप से आरती की गई।जिसके बाद कलाकारों ने गणेश पूजन व नारद मोह लीला का सुंदर मंचन किया।इस अवसर पर महंत राधेश्याम बाबा,राम रत्न शास्त्री,राम लखन, निर्मल शर्मा,राजेश पंडित,राम हरि शर्मा, अर्पित गिरी,दीपक चौहान, प्रेम कुमार चौहान आदि ने सहयोग किया। वहीं बुधवार देर शाम कस्बा चंडौस के रामलीला मैदान में भी पारम्परिक पूजा अर्चना के बाद रामलीला का मंचन शुरू किया गया। इस मौके पर निधीश शर्मा, मनोज पंडित, छोटेलाल, सुका, भोगीराम शर्मा, मनीष चौधरी, सुनील कुमार आदि मौजूद रहे l