बदायूँ : मदर एथेना स्कूल बदायूं की छात्राएं प्रगति एवं प्रांजल का मॉडल रहा मंडल पर द्वितीय स्थान पर lइनको संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय द्विवेदी के कर कमलों द्वारा ₹3000 नकद पुरस्कार के रुप में , प्रशस्ति पत्र तथा शील्ड प्रदान किए गए ,जबकि श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राएं जहान्वी निगम एवं विधि , राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं की छात्राएं शिवानी और कुमकुम यादव के मॉडल प्रदेश स्तर के लिए चयनित किए गएl
प्रदेश स्तर के लिए चयनित सभी तीनों मॉडल्स के प्रतिभागियों के लिए उप शिक्षा निदेशक श्रीमती शशि देवी शर्मा ने आशीर्वाद प्रदान करते हुए प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की कामना कीl जिला विज्ञान क्लब बरेली के तत्वाधान में आयोजित मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक सो मारु प्रधान ने करते हुए सभी प्रतिभागियों के लिए शुभकामनाएं देते हुए भावी वैज्ञानिक की संज्ञा प्रदान की l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेली कैंट के माननीय विधायक श्री संजीव अग्रवाल रहे lमंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में सिग लर मिशन गर्ल्स इंटर कॉलेज , श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, भगवान परशुराम इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बदायूं, मदर पब्लिक स्कूल , मदर एथेना स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग कियाl विद्यार्थियों के साथ उनके शिक्षक एवं शिक्षिकाएं एवं समन्वयक जिला विज्ञान क्लब विवेक जौहरी रहे lप्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक सीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बस रवाना करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की l मंडल स्तर पर सफल तीनों विज्ञान मॉडल राज्य स्तर के लिए चयनित किए गए हैं इन चयनित मॉडल्स को 28 मार्च 2023 को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करना होगा lयह जानकारी समन्वयक जिला विज्ञान क्लब बदायूं ,विवेक जौहरी ने देते हुए बताया l