संवाद सूत्र, मिरहची: नगर पंचायत मिरहची जिन्हैरा स्थित भूप्रकाश माहेश्वरी पुत्र स्व. महेश चंद्र के खंडहर मकान की नींव खुदाई के दौरान पुरानी तिजोरी निकल आई।
आनन फानन में मजदूरों ने थाना मिरहची के प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया को सूचना दी। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ने नींव में तिजोरी निकलने की सूचना से एस.डी.एम. सदर शिवकुमार सिंह को अवगत कराया। डीएम की मीटिंग में शामिल होने के कारण एस.डी.एम. शाम तक जिन्हैरा नहीं पहुंच सके थे।
———–
नींव में तिजोरी मिलने की सूचना एकत्रित हुये हजारों लोग
———–
मकान की खुदाई में तिजोरी निकलने की सूचना पर मिरहची, जिन्हैरा व आसपास के हजारों लोग तिजोरी देखने के लिये उमड़ पड़े। मकानों की छतों पर एकत्रित जनता को हटाने के लिये पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
————-
राजस्व विभाग का मामला है, उच्चाधिकारियों के निर्णय पश्चात लिया जायेगा निर्णय
————
तिजोरी निकलने की सूचना पर जिन्हैरा पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मिरहची सुभाष सिंह कठेरिया ने बताया कि उपरोक्त मामले का संज्ञान राजस्व विभाग के अधिकारियों को दे दिया गया है। अधिकारियों के निर्णय के पश्चात तिजोरी खुलवाने और संबंधित मकान स्वामी को देने का निर्णय लिया जायेगा।
————-
दादलात जायदाद में मिली तिजोरी पर मालिक का होता है हक
————-
हाइकोर्ट के अधिवक्ता विपिन वर्मा से नींव में निकली तिजोरी के बारे में पूछताछ करने पर अधिवक्ता ने बताया कि पैतृक जायदाद में कोई दबी हुई तिजोरी मिलती है तो उस पर मकान स्वामी का ही हक माना जाना चाहिये।
————-
तिजोरी की चाबियां मिलीं परिजनों पर
————-
खुदाई में मिली तिजोरी की चाबियाँ दिखाते हुये मकान स्वामी भू प्रकाश माहेश्वरी ने पुलिस को बताया कि उसका खंडहर मकान पिछले बीस वर्ष पूर्व अत्यधिक बारिश के कारण गिर गया था। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह मकान का मलवा आज तक नहीं हटवा सके थे। डूडा से आवास स्वीकृत होने की स्थिति में मजदूर मलबे को हटा रहे थे उसी दौरान नींव की खुदाई में तिजोरी निकली है।