कोंच(जालौन):मजदूरी मांगने पर दबंगों द्वारा लाठी डंडों से मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उमरी निवासी दलित महिला मुन्नी देवी पत्नी नंदलाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके पति नंदलाल ने ग्राम पंचायत में ही शामिल गांव इमलौरी निवासी अन्नू पुत्र धनीराम के कहने पर कुछ दिन पूर्व मजदूरी का काम किया था।उसके पति ने काम करने के बाद जब मजदूरी के रुपये मांगे तो अन्नू ने रुपये नहीं दिए और धमकी देकर भगा दिया था।मुन्नी ने पुलिस को बताया कि 30 सितंबर की शाम करीब साढ़े 7 बजे वह अपने पति के साथ इमलौरी में देवी मंदिर दर्शन हेतु गई हुई थी तभी वहां पर मौजूद अन्नू व उसके भाई अंकित समेत मंगल व उसके बेटे अनुज ने जातिसूचक गाली गलौज करते हुए उसके पति नंदलाल को लाठी डंडों व लात घूसों से जमीन पर पटक कर बुरी तरह मारापीटा जिससे उसका पति घायल हो गया इसके बाद उक्त लोग पुलिस से शिकायत करने पर जान से मार देने की धमकी देकर मौके से भाग गये।उक्त घटना को लेकर मुन्नी देवी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की गुहार लगाई है।