बरेली : इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर खेतों में चैत्र (गेहूं) काटने में व्यस्त हैं। ऐसे में मजदूर काम पर नहीं पहुंच रहे हैं। जिससे कि रेलवे का ट्रैक दुरुस्त करने का काम रुका हुआ है। रेलवे के ठेकेदारों का कहना है कि होली की छुट्टी में दिहाड़ी मजदूर अपने-अपने घर गए थे। अब गेहूं की कटाई शुरू हो गई है। बहार काम करने वालों को घर पर काम मिलने से वह वहीं रुके हैं। जिसके चलते रेलवे के निर्माण कार्य के साथ ही ट्रैक पत्थर पैकिंग, पत्थर छनाई, ट्रैक की सफाई आदि का जो कार्य ठेके पर कराया जाता है। बीसीएम, डब्ल्यूएसटी, सीएसएम, बीआरएम और टीआरटी जैसी तमाम मशीनों से कांट्रेक्ट पर काम होता है। उन मशीनों से रेलवे ट्रैक मजबूत बनाने के साथ-साथ उनकी समय-समय पर साफ सफाई करता है। ऐसे में मजदूर न मिलने के कारण मशीनें खड़ी हैं। बता दें कि एक मशीन पर 30 से 50 मजदूर लगते हैं।