बदायूँ (सू0वि0)। मण्डलायुक्त बरेली मण्डल बरेली/जनपद के नोडल अधिकारी रणवीर सिंह ने जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी निशा अनंत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया व कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की एवं कार्यालयों का निरीक्षण किया।

बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय में आयोजित बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि राजस्व वसूली में लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के वेतन से वसूली की भरपाई की जाए। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारण करें। लम्वित वादों एवं प्रकरणों को समय से निस्तारित किया जाए। लम्वित चरित्र व हैसियत प्रमाण पत्रों को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द बनाने के निर्देश दिए हैं।

तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट स्थित न्यायिक सहायक, न्यायिक अभिलेखागार, आंग्ल अभिलेखागार, राजस्व अभिलेखागार, नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र के कार्यालयों का वार्षिक निरीक्षण किया। कार्यालयों की अलमारियों को खोलकर पत्रालियों का रखरखाव देखा एवं अवलोकन किया, अग्निशमन यंत्रों को चेक किया। अभिलेखों के बस्ते उतरवाकर व खुलवाकर पत्रावलियों की स्थिति को देखा। उन्होंने पत्रावलियों को कीड़ों से बचाने के लिए दवाई के छिड़काव के निर्देश दिए हैं। राजस्व अभिलेखागार में हो रहे मरम्मत कार्य को देखकर कार्य गुणवत्तापूर्वक व मानक अनुसार कराने व प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व आवासों का भी निरीक्षण कर इनमें रहने वाले लोगों से मरम्मत कार्य की पूछताछ की।

मण्डलायुक्त ने शहीद भगत सिंह चौक, दातागंज तिराहा, इंदिरा चौक, भामा शाह चौक व भगवान परशुराम चौक का निरीक्षण कर चौडीकरण, सौंदर्यकरण, पोल व बाॅक्स शिफ्टिंग सहित अन्य लम्वित कार्य जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। यहां सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार एवं सीओ सिटी विनय कुमार द्विवेदी व अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *