एटा । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जनपद एटा में स्वीप गतिविधियों की धूम मची है। इसी क्रम में सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 25 नवंबर 2021 को प्रभारी अधिकारी स्वीप उप शिक्षा निदेशक/ प्राचार्य डाइट एटा डॉ जितेंद्र सिंह के निर्देशन  में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया सर्वप्रथम   एम0जी0 एच 0एम0 इंटर कॉलेज में रानी अवंती बाई कॉलेज मारहरा एमजी एच एम इंटर कॉलेज महारा एवं विभिन्न कालेजों के बच्चे एम जी एच एम इंटर कॉलेज मारहरा में एकत्रित हुए समस्त शिक्षक शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को प्रभारी अधिकारी उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य डाइट एटा डॉ जितेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जिन की उम्र 18 वर्ष 1 जनवरी 2022 को पूरी हो रही है वह सभी फार्म संख्या 6 भरकर निकटतम बूथ पर बीएलओ के पास जमा करें और अधिक से अधिक नए मतदाता जोड़ने के लिए सभी को प्रोत्साहित करें। अपने संबोधन में एसडीएम सदर श्री शिव कुमार जी ने  नए मतदाता बनने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। स्वीप के सह प्रभारी प्रवक्ता डायट डॉ0 जगमोहन सिंह ने कविता पाठ, स्लोगन और नारों के माध्यम से मतदाता शिक्षा को विस्तार पूर्वक समझाया। मंच का संचालन एम जी एच एम इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया ।अंत में प्रभारी अधिकारी स्वीप डॉ0 जितेंद्र सिंह एवं एसडीएम सदर श्री शिवकुमार जी के द्वारा झंडी दिखाकर  रैली को रवाना किया गया।

इस मौके पर  मारहरा के विभिन्न कालेजों से एकत्रित हुए छात्र-छात्राओं के अलावा विभिन्न इंटर कॉलेजों के शिक्षक शिक्षिकाएं आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *