बदायूँ : 01 नवम्बर। डॉ0 इफ्तिखार अहमद जावेद, अध्यक्ष, उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ के द्वारा जनपद बदायॅूं में संचालित राज्यानुदानित मदरसों का निरीक्षण करने जनपद बदायॅूं में आये। उनके द्वारा सर्वप्रथम दरगाह छोटे-बड़े सरकार पर जाकर हाज़री दी गयी एवं चादरपोशी की गयी।
इसके उपरान्त डॉ0 इफ्तिखार अहमद जावेद द्वारा मदरसा आलिया क़ादरिया मौलवी टोला बदायॅूं एवं मदरसा शमसुल उलूम घण्टाघर बदायॅूं का निरीक्षण किया गया है। मदरसे के प्रधानाचार्य तनवीर अहमद ख़ां एवं मुफ़ती मुहम्मद शमशाद हुसैन के द्वारा अध्यक्ष का हर्षोहल्लास के साथ स्वागत किया गया। अध्यक्ष द्वारा मदरसों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सही प्रकार से पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया गया। इसी प्रकार मान्यता प्राप्त मदरसों मदरसा मुस्लिम एजूकेशन होम चौधरी सरायं, आलिमा जनाब लालपुल तथा फ़ैज़-ए-आम उझानी, में पहुॅंचकर मदरसे में अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को मदरसे की शिक्षा से सम्बन्धित निर्देश प्रदान किये। मदरसा के संचालकों मुहम्मद सलीम ख़ॉं, वसीम अहमद ख़ॉं एवं मुहम्मद ज़ुबैर उल ताहिर ने अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। मदरसे में शिक्षा ग्रहण कर रहें छात्र/छात्राओ को आगे भी इसी प्रकार से शिक्षा प्राप्त करने को प्रेरित किया। अध्यक्ष द्वारा मदरसे में उपस्थित शिक्षक एंव शिक्षणेत्तर कर्मचारियां की जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही समस्त कक्षों का निरीक्षण किया गया। उपस्थित छात्र/छात्राओं से मदरसों में पढ़ाये जा रहे पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी ली। इसके साथ अध्यक्ष ने समस्त मदरसों के प्रबन्धकों एवं प्रधानाचार्यों को निर्देश भी जारी किये कि मदरसो मे अध्ययनरत समस्त छात्र/छात्राओं को दीनी तालीम के साथ-साथ तकनीकी/आधुनिक कम्प्यूटर,गणित-विज्ञान,हिन्दी-अंगेज़ी विषयों की शिक्षा दी जाये। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री जी का सपना ’’मदरसों के छात्र/छात्राओं के एक हाथ में कुरान व एक हाथ में कम्प्यूटर’’ के नारे की तर्ज़ पर बच्चों के विकास की बात की। निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मौ0 रूहेल आज़म एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ़ तथा मदरसों का समस्त स्टाफ़ उपस्थित रहा।