संजय शर्मा

बदायूं । भारतीय किसान यूनियन उझानी बृजमान अंडाल महारानी मंदिर की जमीन पर भू माफियाओं द्वारा कब्जा करके आसपास के किसानों के जमीन पर ब मंदिर को हथियाने के लिए यह कदम उठाया गया भारतीय किसान यूनियन के बाबा सोहनलाल बा नारायण कश्यप द्वारा दिनांक 20 से मालवीय आवास पर धरने पर बैठ गए थे

इसको लेकर प्रशासन में खलबली मच गई और इसकी जांच चलने लगी इस प्रकरण में आज नायब तहसीलदार उझानी अमित कुमार धरना स्थल पर पहुंचे उन्होंने जिला अध्यक्ष रामाशंकर शंकर धार बा मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना मंडल उपाध्यक्ष चौधरी सौदान सिंह नगर अध्यक्ष हारून गौश छोटे लाल कश्यप शिवदयाल सागर से वार्ता की उन्होंने कहा किसी भी कीमत पर किसानों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी होली पर्व है घर पर जाकर करें धरने की बात सुन ली गई है अब इस पर जांच चल रही है मैंने मौके पर जाकर खुद पूरी तह तक जाकर देखा है आला अफसरों को हालात से अवगत करा दिया गया है उनके आश्वासन और कार्रवाई से भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी संतुष्ट दिखाई दिए उन्होंने बाबा सोहनलाल के लिए समझाया और धरना स्थगित करा दिया अगर अश्वासन के बाद उस पर अमल नहीं किया गया तो फिर से धरना लगा दिया जाएगा आखिर हम लोग नाइंसाफी की लड़ाई लड़ते हैं और बाबा सोहनलाल और उनके साथी नारायण कश्यप छोटे लाल कश्यप दर्जनों लोग धरना स्थित करके अपने घर के लिए रवाना हो गए ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *