बदायूँ : 14 जून। चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा मल्लिका-ए-गजल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा, ठुमरी, गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को “ बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रु0 पांच लाख की धनराशि अंगवस्त्र एवं प्रशास्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा। “बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्बन्धित मार्गदर्शी सिद्धान्त सम्बन्धी शासनादेश सं0 3718 दिनांक 24 अगस्त 2015 एवं आवेदन पत्र के प्रारूप की प्रतियां सुलभ हो जाएंगी। बेगम अख्तर पुरस्कार हेतु पात्र महानुभावों के नामांकन निर्धारित प्रारूप पर 20 जुलाई 2022 तक सांस्कृतिक विभाग लखनऊ को भेजे जाने हैं, इस तिथि से एक सप्ताह पूर्व आवेदन जिला सूचना कार्यालय बदायूँ में उपलब्ध करा सकते हैं, जिससे अग्रिम कार्यवाही कर निर्धारित तिथि तक जिलाधिकारी के माध्यम से आवेदन सांस्कृतिक विभाग को भेजे जा सकें।