बदायूँ : 28 जून। पूर्व में सेफ्टी टैंक की सफाई के दौरान सफाई कर्मचारियों की हुई मृत्यु को दुष्टिगत रखते हुए सदस्य ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति सेफ्टी टैंक की सफाई के लिए किसी सफाई कर्मचारी को सेफ्टी टैंक में नहीं उतारेगा, सेफ्टी टैंक की सफाई सिर्फ मशीन से कराई जाए, यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

मंगलवार को समाज कल्याण विभाग लखनऊ में राज्यस्तर सलाहकार समिति उत्तर प्रदेश शासन कल्याण नियोजन प्रकोष्ठ(एम0एस0 एक्ट 2013 के तहत गठित) के सदस्य भग्गूलाल वाल्मीकि का जनपद आगमन पर लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में जिला समाज कल्याण अधिकारी राम जनम एवं संतोष दिवाकर तथा राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार वाल्मीकि, जिला प्रभारी सनी कुमार वाल्मीकि एवं वाल्मीकि समाज के लोगों ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ सदस्य ने बैठक कर व्यवस्थाओं को परखा।

इस दौरान अम्बियापुर के अन्तर्गत ग्राम सिमर्रा भोजपुर की बबीता पत्नी विशेष ने शिकायत की कि उसके स्थान पर सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर में किसी अन्य समाज की महिला को लगा दिया गया है। ब्लॉक इस्लामनगर के अन्तर्गत ग्राम धामपुर ऐरान की मुन्नी देवी ने शिकायत की कि वह सामुदायिक शौचालय पर दो साल से कार्य कर रही है। ग्रामसचिव ने किसी अन्य महिला से समझौता कर उसको वहां तैनात कर दिया और अपना ट्रांसफर गांव से करा लिया है। नगर पालिका सहसवान के आकाश बाबू ने शिकायत की कि उनके कॉमन सर्विस सेंटर से डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शोभित माहेश्वरी ने कैंसिल कर दिया है। दोबारा सही करने के लिए दो हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।

सदस्य ने उक्त सहित समस्त शिकायतों एवं प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ भेज दी कि तत्काल प्रभाव से जांच एवं कार्यवाही कर उन्हें अवगत कराएं। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि फरियादियों की शिकायतों को तत्काल प्रभाव से निस्तारित किया जाए, जिससे उन्हें समस्याओं का सामना न करना पड़े।

—-

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *