कोंच(जालौन):महाकाव्य रामायण के रचयिता आदिकवि महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर रविवार को भारतीय बाल्मीकि कल्याण महासभा के तत्वावधान में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।
भगत सिंह नगर स्थित बाल्मीकि मंदिर में सर्वप्रथम महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की गयी जिसके बाद सुसज्जित रथ पर उनका चित्र प्रतिष्ठापित कर शोभायात्रा प्रारंभ हुई।शोभायात्रा तहसील, तकिया से घूमकर पुरानी स्टेट बैंक, भुजरया चौराहा, सेठ व्रन्दावन, नईबस्ती, नगर पालिका, मारकंडेश्वर तिराहा का भृमण कर मुख्य रास्ते से होकर गांधीनगर स्थित बाल्मीकि मंदिर पहुंची जहां हवन आदि कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया।शोभायात्रा में अलग अलग रथों पर देवी देवताओं के चित्र सजाये गये थे। बाल्मीकि समाज के दर्जनों युवकों सहित महिलाएं व युवतियां जयकारों का उदघोष कर बेंड बाजों पर बज रहे संगीत पर नाचतीं हुईं साथ चल रहीं थीं।रास्ते में कई स्थानों पर शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गयी।लोगों ने महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया और समाज के लोगों से गले लगकर शुभकामनाएं दी।शोभायात्रा में भारतीय बाल्मीकि कल्याण महासभा के मंडल उपाध्यक्ष दीपू पेंटर, नगर अध्यक्ष नरेंद्र आगवान, खन्ना बाल्मीकि, नारायण सिंह,जीवनलाल बाबू,कालिया, रानू, राजेश, धर्मेन्द्र, सतीश, अशोक, सुनील,आनंद, शिवा, प्रशांत, वीरू, भइयन,राजू, दीक्षा, मोनिका, शिवाली, तनु आदि शामिल रहीं।