प्रयागराज: महाकुंभ में 13 अखाड़ों के साधु-संतों के अमृत स्नान के साथ आम श्रद्धालुओं के भी डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। पांच हजार से ज्यादा नागा साधु हाथों में तलवार त्रिशूल, डमरू और पूरे शरीर पर भस्म भभूत लगाकर निकले। संगम के घाटों का नजारा अद्भुत और आलौकिक है। पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है।
महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। दोपहर 12 बजे तक 1.60 करोड़ लोग संगम में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। पिछले 30 घंटे में 3 करोड़ लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई है। रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखते हुए आर्मी को स्टैंड बाय पर रखा गया है। संगम जाने वाले सभी रास्तों में 8 से 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला है।
आनंद अखाड़े के कुमार स्वामी जी महाराज ने कहा कि महाकुंभ से बड़ा कुछ नहीं है। जो लोग यहां आ पाते हैं, वे बहुत भाग्यशाली हैं। जहां भी देखिए लोग आपस में लड़ रहे हैं। यहां शांति है। यहां मौजूद होने और सबकुछ होते देखन े मात्र से ही आनंद और शांति मिलती है। मैं अपने महान ऋषियों और धार्मिक ग्रंथों को नमन करता हूं। मैं इस दिन को देने के लिए हमारी धरती और भगवान शिव को नमन करता हूं। सभी को यहां आना चाहिए।
डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा है कि हम लोगों का प्रयास है कि स्नान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो। पूरे प्रदेश में आज मकर संक्रांति का स्नान हो रहा है। महाकुंभ में अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए अलग से घाट बनाया गया है। इसके अलावा सामान्य घाटो ं पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मौजूद है। सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों का भी भरपूर प्रयोग किया जा रहा है।
तस्वीरों में देखिए अमृत स्नान का अद्भुत, आलौकिक दृश्य
जिला सम्वाददाता विजय कुमार वर्मा