शाहजहांपुर : आज अभाविप शाहजहांपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा गलत रूप से बदली गई परीक्षा समय सारिणी के कारण परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की पुनः परीक्षा आयोजित कराने हेतु अभाविप के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रौनक पाल के नेतृत्व मे जिलाधिकारी को संबधित ज्ञापन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राशिद खान जी को सौंपा।
महानगर एवं जिला संगठन मंत्री आकाश ने कहा कि जो विश्वविद्यालय ने गलत तरीके से समय सारणी को बदलकर परीक्षा कराई है उस परीक्षा से सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रहे हैं जोकि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
अभाविप की ऐस ऐस कॉलेज इकाई के अध्यक्ष करण प्रताप सिंह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष मे आयोजित की गई परीक्षाओ के दौरान विवि ने लगातार समय सारणी को अनियमित रूप से बदल दिया जाता रहा है आज भी BA की परीक्षा जो 11बजे से आयोजित होना था उसे बिना उपयुक्त सूचना के प्रातः 8बजे आयोजित करा लिया गया हमारी मांग है कि वंचित विद्यार्थियों को पुनः परीक्षा आयोजित का एक अवसर और दिया जाये। इस अवसर पर जिला संयोजक राजन द्विवेदी, महानगर सह मंत्री अर्जुन राणा, ss कॉलेज अध्यक्ष करन प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सिंह,आनंद, श्रेष्ठ दीक्षित, अनुराग सिंह, शिवम्, सूर्यांश, सोनपरी, सोनपरी, प्रांजलि शर्मा
नैंसी,कीर्ति, सलोनी अभिनेंद्र त्रिपाठी, आशुतोष मिश्रा, अभिषेक सिंह, सहित सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे।