सर्व समाज के लिए प्रेरणा होते हैं महापुरुष

उपजा की सेमिनार में देशभर से जुटे विद्वान

 “भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का देश के विकास में योगदान”

विषयक सेमिनार का हुआ आयोजन

अलीगढ़।* उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा)के तत्वधान में भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी का देश के विकास में योगदान विषयक सेमिनार व सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी के कृष्णंजलि सभागार में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

संगोष्ठी के मुख्य वक्ता शिक्षाविद डॉ महेंद्र कुमार मिश्रा ने पंडित मालवीय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मालवीय जी ने झोली फैला कर देश भर के दानदाताओं से धन एकत्रित कर बनारस विश्वविद्यालय की स्थापना कराई थी । उन्होंने इसके अलावा कचहरी की भाषा को हिंदी में लिखने पढ़ने,वंदे मातरम गाने,नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना करने एवं हरिद्वार में हर की पौड़ी पर मां गंगा की आरती कराने की पहल की थी। उन्होंने बहुत कुछ त्याग किये, केवल सर्व समाज उत्थान के लिए संघर्षरत रहे। मालवीय जी कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे लेकिन विचारधारा में टकराव के कारण उन्होंने कांग्रेस का त्याग किया।

कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता एवं शिक्षाविद डॉ गिर्राज किशोर ने महामना मदन मोहन मालवीय के नाम की व्याख्या करते हुए कहा कि महामना का मतलब महामानव, मदन का अर्थ जिसको कोई मद ना हो और मौह का तात्पर्य जिसे मोह न हो वह मालवा के रहने वाले थे इसलिए वह मालवीय कहलाये।

कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता डॉ.वी पी पांडे ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि मालवीय जी को भारत रत्न की उपाधि देश की आजादी के दौरान ही मिलनी चाहिए थी।उनके द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय में वर्तमान में 125 विभाग हैं ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.राजीव अग्रवाल ने युवा पीढ़ी से आह्वान किया कि वह पंडित मालवीय जी के आदर्शो को अपने दैनिक जीवन में उतारे राष्ट्रीय उत्थान में भागीदारी बने।

संगोष्ठी में एसोसिएशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा,प्रांतीय उपाध्यक्ष सचिन भारद्वाज,भारतीय मजदूर संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री शंकरलाल ,सुरेंद्र प्रजापति ,सुरेन्द्र शर्मा,अरविंद पंडित,ज्ञानेंद्र मिश्रा, एन.डी.कौशल आदि ने अपने विचार रख मालवीय जी के योगदान को आज भी प्रासंगिक बताया।कार्यक्रम में अलीगढ़ के अलावा दिल्ली,गाजियाबाद, नोएडा, बदायूं,एटा, कासगंज, हाथरस आदि जनपद के पत्रकारों ने अपनी सहभागिता निभाई।

कार्यक्रम में नौशाद मंजर, नदीम,सलीम , देव वर्मा, तस्लीम,योगेश शर्मा,योगेंद्र गुप्ता ,मो सलीम,प्रदीप कुमार गुप्ता आदि का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *