बदायूँ : 11 अगस्त। विकास कार्यों में लाएं तेजी, समय से कराएं पूर्ण
विकास भवन सभागार में 50 करोड़ रुपए से अधिक की ईपीसी परियोजना, 50 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्य व मा0 मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने महिला पीएसी बटालियन सैंजनी के निर्माण कार्यों में देरी पर कार्यदायी संस्था को सचेत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए वही 50 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज के आवश्यक सभी कार्य 16 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए।
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने 50 करोड़ रुपए से अधिक की ईपीसी परियोजना के अंतर्गत महिला पीएसी बटालियन सैंजनी के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को सचेत करने के निर्देश दिए। उन्होंने 50 लाख रुपए से अधिक के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए पाया कि जनपद में 74 परियोजनाएं पर कार्य किया जाना था जिन में से 29 परियोजनाओं पर कार्य पूर्ण कर लिया गया है शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होंने राजकीय मेडिकल कॉलेज के आवश्यक सभी कार्य 16 अगस्त 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश कार्यवाही संस्था को दिए।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत व टीकाकरण में डी श्रेणी प्राप्त होने, उद्योग विभाग के एक कार्य में डी श्रेणी प्राप्त होने व गन्ना विभाग के एक कार्य में बी श्रेणी प्राप्त होने पर संबंधित को कार्यों में तेजी लाते हुए सुधार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।