बदायूँ : 04 सितम्बर। जिला क्रीड़ाधिकारी अमित रिछारिया ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय कीडाधिकारी से निर्देशों के अनुपालन में जिला खेल कार्यालय, बदायूँ में महिला वर्ग की जिला स्तरीय चयन/ट्रायल्स का आयोजन प्रातः 10 बजे किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि 08 से 09 सितम्बर 2023 को तैराकी, टेबिल टेनिस, बास्केटबाल, हैण्डबाल जनपद स्तर पर बदायूँ एवं दिनांक 11 से 12 सितम्बर 2023 को मण्डल स्तर पर बरेली तथा दिनांक 18 से 19 सितम्बर 2023 को राज्य स्तर पर मेरठ व जोनपुर में होगा। दिनांक 18 से 19 सितम्बर 2023 को कबडडी, जिम्नास्टिक, खो-खो, वालीबाल, जनपद स्तर पर बदायूँ में दिनांक 21 से 22 सितम्बर 2023 को मण्डल स्तर पर बरेली में तथा दिनांक 26 से 28 सितम्बर 2023 को आगरा एवं मिर्जापुर में होगा तथा दिनांक 03 से 04 अक्टूबर 2023 को टेनिस, हाकी, एथलेटिक्स, बैडमिन्टन, जनपद स्तर पर बदायूँ एवं दिनांक 06 से 07 अक्टूबर 2023 को मण्डल स्तर पर बरेली तथा राज्य स्तर पर दिनांक 11 से 13 अक्टूबर 2023 को लखनऊ एवं अयोध्या में आयोजित किया जायेगा।