बरेली : महिला समूह के नाम पर शहर की सैकड़ों महिलाओं से ठगी कर ली गई। पीलीभीत बाईपास पर एक कंपनी ने ऑफिस खोला और महिलाओं को लिफाफा बनाने का काम दिया। सिक्योरिटी मनी के नाम पर प्रत्येक से ढाई हजार जमा कराकर कंपनी फरार हो गई। गुरुवार को महिलाओं ने कंपनी के ऑफिस पर आकर हमला बोल दिया। वहां पथराव करके तोड़फोड़ की और काफी सामान लूट लिया।