कोंच(जालौन): गल्ला व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी ने महिलाओं को इंगित करते हुए कहा कि आज के दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष के बराबर खड़ी हैं। न सिर्फ राजनैतिक बल्कि सामाजिक रूप से भी महिलाएं अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही हैं। महिलाओं को चाहिए कि वे अपने विरुद्ध होने वाले किसी भी अत्याचार या हिंसा का पूरी ताकत के साथ प्रतिकार करें। यह बात उन्होंने यहां बल्दाऊ धर्मशाला में गुलाबी गिरोह द्वारा आयोजित महिला जागरूकता गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कही।
गल्ला व्यापारी अखिलेश बबेले की अध्यक्षता, धर्मादा रक्षिणी सभा के अध्यक्ष गंगाचरण वाजपेयी के मुख्य आतिथ्य एवं ऋषभ सीरौठिया व आशीष चौरसिया के विशिष्ट आतिथ्य में बल्दाऊ धर्मशाला में संयोजित गोष्ठी के दौरान नगर व देहात क्षेत्र से जुटीं सैकड़ों महिलाओं ने गुलाबी गिरोह की शीर्ष कमांडर अंजू शर्मा के सुर में सुर मिलाते हुए वीररस में पगे गीत गाए जिनका भावार्थ बिल्कुल साफ था, महिलाएं अब पूरी तरह कमर कस चुकी हैं कि जहां भी उनके साथ नाइंसाफी होगी वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी। उनके हाथों में हॉकी सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है बल्कि इसका प्रयोग कब कैसे और कहां करना है, यह भी जानती हैं। इस दौरान गंगाश्री, बिट्टो, जानकी, रजिया, साबिरा, मीरा, राजकुमारी, राजाबेटी, विद्यादेवी, रमला देवी, माया, अर्चना, चंद्रकली, रागिनी, शोभा, रानी, कांति, शीला, भूरी, सुशीला आदि मौजूद रहीं।