BUDAUN SHIKHAR

मिर्जापुर।

हैदराबाद में पशु डाक्टर के साथ सामुहिक दुष्कर्म के बाद हत्या से देश भर में आक्रोश व उबाल में है। इस बीच मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने की सनसनीखेज वारदात सामने आया है। सामुहिक दुष्कर्म के चार आरोपितों में रिटायर्ड जेलर का पुत्र और सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस रात में ही आरोपित कार सवारों को किशोरी के साथ पकड़ लिया था।

सुबह किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चारों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेज दिया। हलिया थाना क्षेत्र निवासी 15 वर्षीय किशोरी हाईस्कूल की छात्रा है। उसे सोमवार की रात 10 बजे के करीब एक युवक ने उसकी मां के मोबाइल पर फोन कर किशोरी को घर के बाहर बुलाया। बाहर आने पर कार सवार चारो युवक किशोरी को कार में बैठा कर जंगल की ओर ले गए। ग्रामीणों ने किशोरी को कार से ले जाते देखा था।

कार सवार किशोरी को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म कर उसे लेकर वापस आ रहे थे तभी ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने भटवारी चौराहे के पास से संदिग्ध कार सवारों को पकड़कर किशोरी को बरामद किया। आरोपितों में एक रिटायर्ड जेलर का पुत्र और सीआरपीएफ का जवान भी शामिल है। पुलिस ने रात में किशोरी के पिता को सूचना दिया। थाने पहुंचने पर किशोरी ने पिता से आपबीती बताई।

सुबह किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों जय प्रकाश मौर्या, लवकुश कुमार पाल, महेंद्र कुमार यादव, गणेश प्रसाद बिंद के खिलाफ पाक्सो एक्ट के तहत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर किशोरी को मेडिकल के लिए भेजा। सूचना पर पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *