संवाद सूत्र, मिरहची: माता पथवारी मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मंदिर के सम्मुख बने स्टेज पर नगर के बच्चों ने धार्मिक गीतों की धुनों पर नृत्य कर दर्शक श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर नगर क्षेत्र में माता पथवारी मंदिर, थाना परिसर स्थित मंदिर, मारहरा मार्ग स्थित पीपलेश्वर मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नगर के बींचोबीच स्थित माता पथवारी मंदिर पर रात्रि 12बजे कृष्ण जन्म तक नगर के बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में धार्मिक गीतों की धुनों पर नृत्य कर श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। वहीं थाना परिसर में पीसी गार्ड शिव सिंह की पुत्री ने धार्मिक भजन प्रस्तुत कर शमाँ बांध दिया। पीपलेश्वर मंदिर प्रांगण में रात्रि 12 बजे तक श्रद्धालु धार्मिक गीतों की धुनों नृत्य करते रहे। रात्रि बारह बजते ही प्रभारी निरीक्षक मिरहची छत्तरपाल सिंह ने नृत्य में प्रतिभाग किये बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। तत्पश्चात आरती के पश्चात प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। कार्यक्रम में पुजारी खिलाडीराम साहू, हरेश गांधी, शीलेंद्र नायक, शकुंतला साहू, मनोरमा यादव आदि सहयोगियों का सहयोग रहा।
फोटो कैप्सन–जन्माष्टमी पर्व पर माता पथवारी मंदिर पर धार्मिक गीतों की धुन पर नृत्य करते राधा कृष्ण के स्वरूप।
–धार्मिक गीतों पर प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते प्रभारी निरीक्षक छत्तरपाल सिंह।