बदायूँ : थाना अलापुर पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 550 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। बरामद गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 10 हजार रूपये है ।
एसएसपी डाॅ. ओपी सिंह द्वारा समाज में फैल रहे मादक पदार्थ एवं नशीली दवाइयों के सेवन को रोकने के लिए जिले में मादक पदार्थो व नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत समस्त थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में सोमवार को अलापुर थाना क्षेत्रांतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अलई नंगला निवासी नजीर पुत्र सिद्दीक और फईम पुत्र नासीर गांजा लिये ग्राहकों का इंतजार कर रहे है। सूचना पर थाना अलापुर पुलिस ने दोनों तस्करो को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी नजीर के पास 300 ग्राम गांजा वही आरोपी फईम के पास 250 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर तस्करो को जेल भेज दिया है। बरामद गांजे की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार मे करीब 10 हजार रूपये है।