*बदायूँ/यूपी-* जनपद पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार सिंह थापा के कार्यालय में एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर आये हुए थे । बुजुर्ग व्यक्ति थका हारा हुआ था और भूंख से परेशान लग रहा था । सी.ओ दातागंज ने देखा कि शिकायत लेकर आये बुजर्ग कुछ परेशान सा दिख रहा था । सी.ओ द्वारा जानकारी लेने पर मालूम हुआ बुर्जुग व्यक्ति को भूख लगी है सी.ओ दातागंज ने तत्काल अपनी समस्या लेकर आए भूखे प्यासे बुजुर्ग को अपने घर का बना भोजन करवा कर उनकी समस्या का निस्तारण किया साथ ही कार्यलय में मौजूद स्टाफ को निर्देशित किया कि कोई भी बुजुर्ग महिला पुरुष फरियादी हो वह परेशान हो भूखा हो तो उसको पानी भोजन करवाए, वही दातागंज सी.ओ के इस मानवीय कार्य किये जाने से बदायूं पुलिस विभाग की नगर व ग्रामीण क्षेत्र में जवर्दस्त प्रशंसा हो रही है।