माधौगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत अकबरपुरा में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह राजावत के आवास के परिसर में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा पुराण का शुभारंभ बड़ी धूमधाम के साथ कलश यात्रा के साथ ढोल नगाड़ों को बजाकर किया गया। सरस वाणी सम्राट भगवताचार्य पं सर्वदा प्रसाद त्रिपाठी अजीतमल राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शास्त्री ने श्रीमद्भागवत पुराण कथा प्रारम्भ कर भक्तगणों को बताया कि मानव दूसरे के कल्याण के लिए माया रूपी जाल में उलझा रहता है पर कभी भी अपने बारे में सोचकर माया के चक्कर में चकरघिन्नी बना है ।

वह भगवान की शरण में नहीं पहुंच पाता है।जो मानव माया से रहित होकर भगवान का भजन करता है अच्छे कर्म करता है वह निश्चित ही प्रभु का कृपापात्री बन जाता है। उन्होंने कहा कि भक्त की करुण पुकार सुनते ही प्रभु उसके सामने होते हैं।वह कभी भी अपने भक्तों को कष्टित नहीं होने देते हैं।उनकी हर जीव पर असीम अनुकम्पा है । शास्त्री जी ने कहा कि मानव को माया से हटकर कुछ पल भगवान के भजन में देने से उसका कल्याण हो जाता है वह फलीभूत हो जाता है उसका बिगड़ा समय पुनः पंक्ति में आ जाता है।इस मौके पर बीरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान लला बाबा कर्ण खेरा जगमम्नपुर हरनारायण सिंह बृजभूषण सिंह प्रधान गजेन्द्र सिंह कमल सिंह नरेश सिंह शंकर लाल सिंह सुरेंद्र सिंह सहित अन्य भक्तगणों की खासी भीड़ भाड़ रही । पारीक्षत ओमकुमारी सिंह राजावत पूर्व प्रधान – एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह राजावत पूर्व प्रधान प्रतिनिधि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *