उरई/जालौन। जालौन कोतवाली क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर में रविवार को पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर माँ-पुत्र के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया। इस दौरान दोनों माँ बेटे के साथ गंभीर चोटें आईं हैं। पीड़िता सुमन देवी पत्नी महपाल व पुत्र रणजीत सिंह सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों पर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। छिरिया सलेमपुर निवासी पीड़ित महिला सुमन देवी पत्नी महपाल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को दी तहरीर में बताया कि गांव में कुछ लोग उनसे रंजिश रखते हैं।

वे अपने पुत्र रणजीत सिंह के साथ रविवार को घर के अंदर चारपाई पर बैठे थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही निवासी भुर्जी सक्सेना, रविन्द्र व प्रमोद पुत्रगण रामानंदी तथा कन्हैया व वजीर पुत्र रामप्रकाश घर के अंदर घुसकर गाली-गलौज व जातिसूचक गालियां देने लगे व पटककर मुझे बुरी नियत से पकड़ लिया। पुत्र रणजीत सिंह बचाने लगे तो उसके साथ भी मारपीट कर लगे। इस दौरान रामकुमार पुत्र मिठू व बसंती पत्नी स्व0 अनिल ने बीच बचाव किया तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सोमवार को पीड़ित महिला ने अपने पुत्र के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस से मुकदमा दर्ज कर आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस पर पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया।
