संवाद सूत्र, मिरहची: क्षेत्र के गांव कोयला में क्रिकेट लीग सीजन 2 के बैनर तले टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ सी.ओ.सदर सुनील कुमार त्यागी ने फीता काटकर किया।
पी.ए.सी. मारहरा रोड़ स्थित क्रिकेट मैदान पर आयोजित होने वाले टी-10नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी सदर सुनील त्यागी ने फीता काटकर किया। टूर्नामेंट में उपस्थित अतिथि प्रभारी निरीक्षक मिरहची सुभाष बाबू कठेरिया एवं निरीक्षक क्राइम सत्यवीर सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर किया। रोशनी से जगमगाये खेल मैदान पर शुभारंभ मैच एकता क्रिकेट क्लब इनामनगर और पी.ए.सी.क्रिकेट टीम के मध्य हुआ। टूर्नामेंट में पहले खेलते हुये एकता क्रिकेट टीम ने पी.ए.सी. क्रिकेट टीम को 85 रनों पराजित कर शुभारंभ मैच जीत लिया। एकता क्रिकेट टीम के होनहार खिलाड़ी पिंटू सिंह ने 26 गेंदों पर चार छक्के और दस चोकों की मदद से धुंआधार पारी खेलते हुये 69 रन बनाये। टी-10क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक ग्राम प्रधान कोयला प्रवेश यादव, गौरव यादव, धर्मेंद्र कुमार और विपनेश कुमार ने पिंटू सिंह को मैन आफ द मैच पुरस्कार से सम्मानित किया। कमेटी के लोगों ने टूर्नामेंट में पधारे अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों को शॉल ओढ़ाकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया। टूर्नामेंट में अतिथि के रूप में मिथलेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि सुमित कुमार, सपा नेता राजू यादव, सतीश चंद्र, सुखदेव सिंह, प्रधान रिंकू यादव, रूकुमपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबलू यादव, प्रमोद कुमार आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे।
फोटो कैप्सन–ग्राम कोयला में आयोजित टी-10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर शुभारंभ करते सी.ओ.सदर सुनील कुमार त्यागी।
–टूर्नामेंट की पहली बॉल खेलते सी.ओ. सदर सुनील त्यागी।
–मैन आफ द मैच रहे खिलाड़ी पिंटू सिंह को शील्ड देकर सम्मानित करते सी.ओ. सदर।