संजय शर्मा
संगठित होकर संघर्ष करने से ही उन्नति होगी संभव-त्रिभुवन शर्मा। (प्रदेश अध्यक्ष)
बदायूं । अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा एवं भगवान परशुराम जन्मोत्सव समिति के संयुक्त तत्वाधान में पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई गई।
सर्वप्रथम मालवीय अध्यापक आवास गृह पर समिति के अध्यक्ष कौशलानन्द पांडेय (लालन पांडेय), महामंत्री अजय मिश्रा एवं नगर पालिका अध्यक्षा दीपमाला गोयल व शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा,अश्विनी भारद्वाज द्वारा संयुक्त रूप से महामना की प्रतिमा को दूध से स्नान कराकर माल्यार्पण किया गया।
तत्पश्चात परशुराम चौक पर भगवान परशुराम की प्रतिमा पर दुग्धाभिषेक किया। इस दौरान नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने भी भगवान परशुराम की मूर्ति पर जलाभिषेक एवं दुग्धभिषेक किया
और उन्होंने मालवीय जी की जीवन सनी का अनुसरण करते हुए प्रगति पथ पर अग्रसर रहने के लिए प्रेरित किया!
इस मौके पर महामंत्री अजय मिश्रा व प्रदेश मंत्री राहुल चौबे ने मालवीय जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मालवीय अपने जीवन काल में पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधारक, मातृभाषा की उन्नति तथा देश सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले इस युग के आदर्श पुरुष थे।
भगवान परशुराम ब्राह्मण धर्मशाला में आचार्य रंजीत भारद्वाज ने मुख्य यजमान नत्थूलाल पाराशरी को एवं अन्य विप्रों द्वारा यज्ञ संपन्न कराया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि त्रिभुवन शर्मा व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी डी0के0 भारद्वाज, राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र कुमार पांडे, बरेली जिला अध्यक्ष गजेंद्र पांडे, आयकर अधिकारी शिव कुमार शुक्ला, जेल अधीक्षक डॉ विनय कुमार, कार्यक्रम संयोजक राहुल चौबे के द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती एवं भगवान परशुराम, मालवीय जी एवं अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर मंचीय कार्यक्रम शुरू हुआ।
भगवान परशुराम इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसको अतिथियों द्वारा सराहना की गयी।
इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण युवाओं को शिक्षा,राजनीति,न्याय, नौकरी, प्रमोशन में समान अवसर उपलब्ध कराए जाएं।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डीके भारद्वाज ने कहा कि मालवीय एवं अटल भारत माता के महानतम सपूत है और आज के दौर में सनातन संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है। आवश्यक है कि युवा इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कर्मो को पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करें।
विशिष्ट अतिथि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र कुमार पांडे ने कहा किं जातिगत आरक्षण समाज के साथ छलावा हैं उन्होंने कहा कि समाज की उन्नति हेतु सभी को संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है।
समाज सेवियों का हुआ सम्मान
मुख्य अतिथि त्रिभुवन शर्मा जी के आह्वान पर जनपद के विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन द्वारा समाज की अनदेखी, जातिगत आरक्षण के विरोध में एकजुट होने का संकल्प लिया
वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति डी0के0 भारद्वाज, पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष अमिता उपाध्याय, शैलेंद्र मोहन शर्मा, अशोक गौड़, पंकज शर्मा, ब्रज क्षेत्र मंत्री रजनी मिश्रा का सम्मान कर समाज सेवा में निरंतर संलग्न रहने का प्रण दिलाया गया।
कार्यक्रम के दौरान भगवान परशुराम जयंती समारोह समिति के द्वारा स्वर्ग वाहन क्रय हेतु समाजसेवियों से दान देने की अपील की गई जिस पर वरिष्ठ समाजसेवी डीके भारद्वाज, रामवीर दीक्षित, आचार्य मुमुक्षु शास्त्री, अजय मिश्रा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक भारती समेत तमाम लोगों ने अपनी अपनी और से दान राशि की घोषणा भी की।
कार्यक्रम के दौरान समाज के 101 प्रतिभाशाली छात्रों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
कार्यक्रम में परशुराम जयंती समारोह समिति की ओर से मुख्य अतिथि त्रिभुवन शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डी0के0 भारद्वाज द्वारा समाज के ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने विभिन्न कक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर समाज का नाम गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना के पूर्व सार्जेंट बृजेश कुमार मिश्र को भी समाजशास्त्र विषय से नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कौशलानन्द पांडेय एवं कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र उपाध्याय ने किया।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष कौशलानंद पांडे, जिलाध्यक्ष अश्विनी भारद्वाज, बरेली जिलाध्यक्ष गजेंद्र पांडे, राम बहादुर पांडे, प्रदेश मंत्री राहुल चौबे, मंडल महामंत्री अजय मिश्र, कुलदीप शर्मा, दिनेश शर्मा, रविंद्र उपाध्याय, आयुष भारद्वाज, आदि मौजूद रहे।