कासगंज: मा0 उपमुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य जी तथा श्री ब्रजेश पाठक जी व अन्य वीआईपी द्वारा मंगलवार 14 फरवरी 2023 को एक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने तथा जनपद भ्रमण के दृष्टि से जनपद कासगंज में आगमन सुनिश्चित है। जिसकी तैयारियों को देखने व संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करने हेतु जिलाधिकारी हर्षिता माथुर एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने भ्रमण किया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं का व्यापक जायजा लिया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन पर बने हैली पैड, टीका राम धर्मशाला, एसएस ग्रीन गेस्ट हाउस सहित एवं अन्य प्रस्तावित ठहरने के स्थानों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा पुनः पुलिस लाइन पहुॅचकर वीआईपी भ्रमण के दौरान व्यवस्था में लगाये गये समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियांे को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। जिलधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समस्त अधीनस्थों को वीआईपी भ्रमण के दौरान पूर्ण सतर्कता बनाये रखने के निर्देश दिये।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *