बदायूँ : 01 जून। मा0 प्रभारी मंत्री गुलाब देवी व मा0 केंद्रीय सहकारिता मंत्री बीएल वर्मा ने बदायूं क्लब बदायूँ में उद्यम विभाग की उद्यमियों के रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने के लिए संचालित उद्यम रजिस्ट्रेशन (यूआरसी) अभियान के तहत संचालित वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह अभियान 1 जून से 15 जून 2023 तक चलाया जाएगा। कोई भी व्यापारी ूूण्नकीलंउतमहपेजतंजपवदण्हवअण्पद पर अपना रजिस्ट्रेशन कर इसका लाभ उठा सकता है।
——