*केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी द्वारा नमामि गंगे विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*

वाराणसी। हमें मिट्टी, जल, हवा को प्रदूषण से बचाना है। यह प्रकृति प्रदत्त संसाधन मानव जीवन के लिये अमूल्य निधि है। ये बातें पत्र सूचना कार्यालय, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के अपर महानिदेशक श्री विजय कुमार ने केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी द्वारा पूर्व माध्यमिक विद्यालय, सूजाबाद, वाराणसी में नमामि गंगे विषय पर आयोजित जनजागरूकता कार्यक्रम में व्यक्त कही।

उन्होंने कहा कि गंगा हमारी पवित्र नदी है। गंगा को स्वच्छ, निर्मल व अविरल बनाये रखने के लिये सरकार की नमामि गंगे योजना लोगों की सहभागिता से ही सम्भव है ।गंगा में अवशिष्ट पदार्थ के फेंकने से लोगों को बचना चाहिए। अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हम हवा, मिट्टी, पानी को प्रदूषित होने से बचा सकते हैं । इस अवसर पर केंद्रीय संचार ब्यूरो की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 15 विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया । विद्यालय के बच्चों ने गंगा गीत प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, वाराणसी डॉ. लालजी ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन पर चर्चा करते हुए कहा कि जनभागीदारी से गंगा को स्वच्छ, निर्मल और अविरल बनाने के लिए लोग आगे आना चाहिए। कार्यक्रम में पीआईबी के मीडिया एवं संचार अधिकारी, प्रशान्त कक्कड़ ने कहा कि मानव सभ्यता के विकास में नदियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इसे स्वच्छ और सुरक्षित रखना हम सबों की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रधानाध्यापक विजय कुमार, श्रीमती आशा यादव, ममता कुमारी, ऋचा सिंह, राजेश निषाद और दर्शन निषाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *