फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिशन इंद्र धनुष की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में डा0 प्रभात द्वारा बताया गया कि दिनांक 07 मार्च, 04 अप्रैल, एवं 02 मई, 2022 को मिशन इंद्रधनुष अभियान के अन्तर्गत 0 से 1 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से कवर किया जाना है इसके साथ —साथ विजिट के दौरान कोविड टीकाकरण से छूटे हुए व्यक्तियों को भी चिन्हित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण से पहले देख लें कि टीकाकरण के लिए जो हैडकाउन्ट सर्वे किया गया है वह गुणवत्ता पूर्ण हो। ब्लाक बार समीक्षा कर 100 प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में ज्ञात हुआ कि ब्लाक मोहम्मदाबाद,राजेपुर,नवाबगंज,कमालगंज में विगत समय सर्वे गुणवत्ता पूर्ण न होने के कारण टीकाकरण अच्छा नहीं हो सका है,जिससे जनपद की रैकिंग पर प्रभाव पड़ा। इस पर जिलाधिकारी ने गुणवत्ता पूर्ण सर्वे न होने तक संबंधित बीपीएम/ डीपीएम का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन्द्रधनुष अभियान में पूर्ण लगन के साथ कार्य करें स्वास्थकर्मी अन्यथा की दशा में संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी एवं आपकी लापरवाही के बारें में शासन को भी लिखित में अवगत कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त सीडीपीओं एवं संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।