आज दिनांक 28.06.2023 को विकास खंड दहगंवा एवम सहसवान पर ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य के तहत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति का गठन कर समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक का आयोजन किया गया।
आयोजित बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा बाल संरक्षण सेवाएं के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश का निर्माण उचित पालन पोषण बच्चों को हिंसा व दुर्व्यवहार से बचाने बाल विवाह रोकथाम परित्यक्त नवजात शिशु के मिलने पर तत्काल थाने पर सूचित करने तथा प्रवर्तकता कार्यक्रम के तहत पात्र परिवारों को चिन्हित करने पर चर्चा की गई। खंड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम स्तरीय बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों को सक्रिय करने हेतु निर्देशित किया गया है तथा ब्लॉक स्तरीय अगली त्रैमासिक बैठक में सुरक्षा एवं संरक्षण की आवश्यकता की श्रेणी में आने वाले बच्चों को चिन्हित कर कार्यवृति प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।संरक्षण अधिकारी रवि कुमार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड लाइन, महिला शक्ति केंद्र ,मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड 19 व सामान्य पर चर्चा की गई। कमल शर्मा, चाइल्डलाइन सदस्य के टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी देते हुए बताया कि चाइल्ड लाईन 24 घंटे सातों दिन चलने वाली एक राष्ट्रीय आपातकालीन फोन सेवा है जो 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए काम करती है जिस का टोल फ्री नंबर है 1098 जो बेबस बेसहारा व मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद करता है। तथा नवजात शिशुओं को गोद लेने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया ।इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख दहगंवा श्रीमती नीलम गुप्ता, सहसवान के ब्लॉक प्रमुख श्रीमति कृति सिंह, एएचटीयू प्रभारी विनोद कुमार वर्धन, ब्लॉक इस्लामनगर सीडीपीओ मंजू वर्मा, एडीओ पंचायत प्रदीप कुमार एवम दहगंवा के सहायक खंड विकास अधिकारी श्री रामौतार शर्मा , बाल विकास परियोजना अधिकारी ममता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, खंड शिक्षा अधिकारी जावेद अली, खंड चिकित्साधिकारी, जिला समन्वयक छवि वैश्य, महिला शक्ति केन्द्, बाल कल्याण अधिकारी पुलिस ,रामबाबू नागर, जगपाल, दुर्वेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।