बदायँू- जिलाधिकारी दीपा रंजन के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी चन्द्रभूषण सिंह के मार्ग दर्शन में जनपद बदायूँ में मिशन शक्ति फेज 4.0 के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग की कार्ययोजना के अनुसार महिलाओ एवं बालिकाओं को सशक्तिकरण, स्वावलंबन, सुरक्षा, स्वास्थ, शिक्षा आदि के जागरुकता हेतु जनपद के विकास भवन, कलेक्ट्रेट, विद्यालयों, महाविद्यालयों, चिकित्सालयों, वस स्टेशनों, तहसील मुख्यालयों, विकास खण्ड मुख्यालयों, नगर पंचायत मुख्यालयों आदि भीड-भाड वाले स्थानों पर कैम्प, गोष्ठीयों का आयोजन कर विभाग की सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार विभागीय कर्मचारियों/अधिकारियों आदि के द्वारा किया जाना है,

कार्यक्रम के अन्तर्गत जिसके क्रम में आज दिनांक 21.06.2022 को केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज में श्रीमती छवि वैश्य जिला समन्वय महिला शक्ति केंद्र द्वारा योग क्या है ? इसका वर्णन करते हुए बताया कि योग का अर्थ है जुड़ना। यानी दो तत्वों का मिलन योग कहलाता है योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल करें व स्वस्थ रहें । सुश्री प्रवीणा रानी कॉलेज अध्यापिका व कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा योग का महत्व बताते हुए योग शब्द युज धातु से बना है संस्कृत व्याकरण में दो युग धातुओं का उल्लेख है, जिनमें एक का अर्थ जोड़ना, तथा दूसरे का मन समाधि अर्थात् मन की स्थिरता है। सामान्य रीति से योग का अर्थ आत्मा को परमात्मा के साथ संबंध स्थापित करना है इस प्रकार लक्ष्य तथा साधन के रूप में दोनों ही योग हैं ,योग को प्रतिदिन करना चाहिए । कार्यक्रम में विद्यालय की अध्यापिका छात्राओं के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी योग किया। रवि चौहान कार्यक्रम सहसंयोजक भाजपा कार्यकर्ता व अन्य सभी के साथ योग दिवस मनाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *